कावासाकी

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 4.60 लाख रुपये

Kawasaki Versys X-300 India

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 में DOHC लिक्विड-कूल्ड 296 सीसी, पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 39 बीएचपी का पावर और 25.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.

इन दिनों 500 सीसी तक के सेगमेंट की बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में सुजुकी, बीएमडब्ल्यू और होंडा के बाद कावासाकी ने भी इस सेगमेंट में कदम रख दिया है. कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को कंपनी की लाइन अप में वर्सिस 650 के नीचे रखा जाएगा. पढ़ें – कावासाकी निंजा 650 केआरटी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 फोटो गैलरी

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 एक एवेंचर टुरर है जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और सुजुकी वी-स्टॉर्म से होगा. इस बाइक को कावासाकी के पुणे, चाकन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्लिपर क्लच, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलर इंजन गार्ड, 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट, यूनि-ट्रैक गैस चार्ज्ड मोनोशॉक और एनालॉग टेकोमीटर (एलसीडी स्क्रीन के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – कावासाकी Z900 का बेस वैरिएंट लॉन्च, कीमत 7.68 लाख

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 में DOHC लिक्विड-कूल्ड 296 सीसी, पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 39 बीएचपी का पावर और 25.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल निंजा 300 में किया जाता है. इस बाइक को हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.

Most Popular

To Top