कावासाकी

कावासाकी Z900 का बेस वैरिएंट लॉन्च, कीमत 7.68 लाख

2017 Kawasaki Z900 Z1000

कावासाकी Z900 में 948सीसी का इंजन जो 123bhp का पावर और 98.6Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने इसी साल लॉन्च हुई कावासाकी Z900 का बेस वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.68 लाख एक्स शोरूम रखी है. कावासाकी Z900 को कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में 9 लाख की कीमत पर लॉन्च किया था. उस दौरान उसमें तमाम वै​कल्पिक सुविधाएं दी गईं थीं जैसे फ्रेम स्लाइडर, फॉर्क स्लाइडर, टैंक पैड, पिलियन सीट काउल, रेडिएटर गार्ड, 12 वोल्ट का पावर सॉकेट और एक छोटी फ्लाई स्क्रीन. पर अब इसका बेस वैरिएंट कंपनी ने उतारा है जिसमें स्टैंडर्ड एबीएस के अलावा इंजन समेत सभी कुछ वैसा ही है. पढ़े – कावासाकी Z1000, Z1000R और Z250 के बारे में 

कावासाकी Z900 ने कावासाकी Z800 को रिप्लेस किया था और इसमें 948सीसी का पावर है. 4 इंजन से लैस इस बाइक में 123 बीएचपी का पावर 9500आरपीएम पर उत्पन्न होता है जबकि 98.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क 7500 आरपीएम पर जेनरेट होता है. रोड मैनर और परफॉर्मेंस के मामले में कावासाकी Z900 पहले ही खुद को साबित कर चुकी है. इस बाइक का मुख्य मुकाबला ट्रिम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस और नई डुकाटी मॉन्सटर 797 से है. कम कीमत में बेस वैरिएंट के साथ कावासाकी Z900 के बाजार में आते ही बाइक लवर्स के लिए ये ज्यादा बेहतर आॅप्शन साबित हो सकता है.

कावासाकी Z900 अपने मस्क्यूलर लुक के लिए काफी चर्चा में है और बताया जा रहा है कि इसका वजन भी Z800 के मुकाबले 20 किलो तक कम और नया इंजन है. अगर Z900 बाइक की कीमत के मामले में इस सेगमेंट की दूसरी बाइक से तुलना करें तो ट्रिम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस की कीमत 8.5 लाख और डुकाटी मॉन्सटर 797 की कीमत 7.77 लाख है. इस तरह कीमत के मामले में कावासाकी ने बाइक लवर्स को बिल्कुल नया आॅप्शन दे दिया है. यह अपने बाकी दो कॉम्पीटिटर से सबसे कम कीमत में है. फोटो गैलरी – ये हैं भारत की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स 

गौरतलब हो कि कावासाकी ने हाल ही में थर्ड जेनरेशन निन्जा 1000 को लॉन्च किया है. इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है और इस बाइक को भारत में सिर्फ 20 यूनिट ही बेचने का निर्णय लिया गया है.

Most Popular

To Top