बाइक न्यूज़

होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड लॉन्च, जाने कीमत और डीटेल्स

2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड

2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड की कीमत 17.61 लाख रुपए रखी गयी है।

होन्डा मोटरसाइकिल में फिर एक मॉडल लॉन्च किया है – न्यू 2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड। होन्डा मोटरसाइकिल ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस मॉडल को स्पोर्टबाइक सेगमेंट में पेश किया है। भारत में CBR1000RR फायरब्लेड मॉडल CBU यूनिट के तौर पर भारत में उपलब्ध होगा ।

होन्डा मोटरसाइकिल ने इसकी कीमत 17.61 लाख रुपए तय की है। इसके अलावा कंपनी ने इसका हाई वैरिएंट – CBR1000RR SP – की एक्सशोरूम कीमत 21.71 लाख रुपए है। 2017 Honda CBR1000RR Fireblade India 2जानते हैं इसकी खासियतों के बारे मेंं-

– इस न्यू जनरेशन CBR1000RR फायरब्लेड मॉडल में 999 सीसी का इन-लाइन 4 इंजन है। जिसकी ताकत 191.6 बीएचपी और टॉर्क 114 एनएम है।

– होन्डा का दावा है कि 2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड के 90 फीसदी हिस्से में बदलाव किया गया है। साथ ही इसका वजन करीब 16 किलो कम किया गया है। इससे इसकी पावर बढ़ी है।

2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड गैलेरी 

– इसकी दूसरी खूबियों की बात करें तो 2017 होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड में न्यू गायरोस्कोपिक एबीएस सिस्टम, राइड बाय वायर, ९-लेवल टॉर्क कंट्रोल, सेलेक्टेबल इंजन ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैंपर और पावर सिलेक्टर जैसे फीचर मिलेंगे।

– इसके अलावा फायर एसी में एडिशनल फीचर के तौर पर सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन भी फ्रंट और रियर में मिलेगा। इसमें अलावा इसमें क्विकशिफ्टर, डाउनशिफ्ट असिस्ट जैसी खूबी भी देखने को मिलेंगी। इन दोनों ही बाइक के कॉकपिट में फुल कलर टीएफटी स्क्रीन मौजूद है। ये दोनों बाइक मुंबई और दिल्ली के होन्डा विंग वल्र्ड आउटलेट में उपलब्ध होगी।

Most Popular

To Top