टीवीएस

2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस 44,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च

2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस

2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमत 44,990 रुपए, एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है.

टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय ऑटोबाइल मार्केट में अपना नया 2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल का एक्सशोरूम प्राइस 44,990 रुपए है। ये मॉडल बीएस4 गाइडलाइन के मुताबिक तैयार किया गया है। जिसमे ऑटोमैटिक हेडलैंप की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा टीवीएस ने हाल ही में अपने मॉडल अपाचे आरटीआर, 200, आरटीआर180, आरटीआर 160, जुपिटर और वेगो के बीएस-4 वर्जन पेश किए थे।

– टीवीएस ने इस मॉडल के इंजन में थोड़ा बदलाव किया है, जो इसे दूसरे मॉडल से अलग बनाएगा। ये गियर इलेक्टिक स्टार्ट के साथ दिए गए हैं साथ इसमें इकोनोमीटर भी है। इसके इंजन में स्पेशल मॉलीकोट पिस्टन दिया गया है जो सिलिंडर के अंदर फ्रिक्शन को कंट्रोल करेगा।

– इसके अलावा अलग अलग राइड और वजन के अनुसार ये ऑप्टिमल इग्निशन कर्व को मैनेज करती है। 2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस का पिकअप काफी बेहतर है साथ ही फ्यूल एफिशिएंसी 86 किलो मीटर प्रति लीटर है। पढ़े – जानें TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

– 2017 टीवीएस स्टार सिटी प्लस 11 रंगों में मौजूद है। इसमें चॉकलेट गोल्ड, ब्लैक गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, ब्लैक ब्लू, ब्लैक सिल्वर, मैटी ग्रे, ऑस्कर ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, शो-स्टॉपर ब्लू, स्पॉटलाइट व्हाइट और सेलिब्रटी स्कारलेट शामिल है।

-109.7 सी सी सिंगल सिलिंडर वाली इस बाइक की ताकत 8.4 बीएचपी और टॉर्क 8.7 एन एम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। इसका वजन 109 किलो और ग्राउंड क्लीयरेंस 172 एमएम है।

Most Popular

To Top