बाइक न्यूज़

नवंबर 2017 की बिक्री में होंडा ग्रेज़िया ने पार किया 17,000 यूनिट का आंकड़ा

Honda Grazia

होंडा ग्रेजिया का मुकबला सुजुकी एक्सेसस 125 से है. नवंबर 2017 की बिक्री पर नज़र डालें तो इस महीने होंडा ग्रेजिया के कुल 17,047 यूनिट बिके हैं

होंडा के नए 125 सीसी स्कूटर होंडा ग्रेजिया को नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 57,897 रुपये है. इस स्कूटर का मुकबला सुजुकी एक्सेसस 125, यामाहा फैशिनो और टीवीएस जुपिटर से है. लेकिन, लॉन्च होते ही इस स्कूटर ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है.

नवंबर 2017 की बिक्री पर नज़र डालें तो इस महीने होंडा ग्रेजिया के कुल 17,047 यूनिट बिके हैं. स्कूटर को मिल रहे रिस्पॉन्स से कंपनी भी काफी खुश है. बताया जा रहा है कि स्कूटर के यूनिक फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस स्कूटर में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – होंडा ने रेसर कॉन्सेप्ट बाइक का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया

होंडा ग्रेज़िया में एलईडी हेडलैंप, एलॉय व्हील, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, इको स्पीड मीटर, फोर इन वन लॉक, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, मल्टीपल यूटिलिटी प्वाइंट और होंडा कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – 7.3 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हुई 2017 होन्डा CBR650F

कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग लॉन्च के दो हफ्ते पहले से ही लेनी शुरू कर दी थी. आप इस स्कूटर को होंडा की डीलरशिप में जाकर 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं. अको इस स्कूटर के लॉन्च के पहले ही 1000 बुकिंग मिल चुकी थी.

होंडा CB150R एक्समोशन फोटो गैलरी

होंडा ग्रेज़िया में 125 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. ये वही इंजन है जो हमें होंडा एक्टिवा में भी देखने को मिलता है. ये इंजन 8.53 बीएचपी का अधिकतम पावर और 10.54Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. होंडा के अन्य स्कूटर्स की तरह ही इसे भी HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) से लैस किया गया है। इस इंजन के साथ AV-Matic गियरबॉक्स लगाया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Most Popular

To Top