बाइक न्यूज़

7.3 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हुई 2017 होन्डा CBR650F

2017 होन्डा CBR650F

2017 होन्डा CBR650F में नया 41mm शोवा ड्यूल बेंडिंग वाल्व टाइप फॉर्क दिया गया है।

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई 2017 होन्डा CBR650F बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.3 लाख रुपये है। इस नई मिडिलवेट मोटरसाइकल को दो आकर्षक रंगों, मिलेनियम रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में लॉन्च किया गया है। इस नई बाइक की भारत में बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी हैं। इस बाइक को BS-IV उत्सर्जन मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है।

2017 होन्डा CBR650F के सस्पेंशन और डिजाइन में बदलाव कर इसे पुराने मॉडल के मुकाबले अधिक बेहतरीन बनाया गया है।
जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा की इस बाइक को वर्ल्ड डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है, जहां कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकल्स बिकती हैं। ये डीलरशिप्स भारत के 22 शहरों में हैं। देखें – होंडा स्कूपी स्कूटर की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

पावर के लिए इसमें 649सीसी का इन लाइन 4 सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 85.42 बीएचपी का पावर और 60.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पढ़े – होंडा CB150R एक्समोशन स्पोर्ट बाइक की सभी डिटेल्स 

2017 होन्डा CBR650F में नया 41mm शोवा ड्यूल बेंडिंग वाल्व टाइप फॉर्क दिया गया है। होंडा का दावा है कि यह हल्का है और इससे कम्प्रेशन रेग्युलेशन बेहतर हुआ है। इसका सिंगल ट्यूब मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट ऐल्युमिनियम बेस्ड है। इसके फ्रंट वील में 320एमएम का ड्यूल हाइड्रॉलिक फ्रंट ब्रेक दिया गया है। जबकि पिछले पहिये में 240एमएम का हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दिया गया है। 2017 होन्डा CBR 650F में एलईडी लाइटें भी दी गईं हैं, जो कि इसके स्टाइल को बढ़ाती हैं।

Most Popular

To Top