कार न्यूज़

हाई डिमांड: तीन महीने की वेटिंग पर मिल रही होन्डा सिटी ZX

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट

होन्डा सिटी ZX के लिए ज्यादातर डीलर्स के यहां तीन महीने की वेटिंग चल रही है.

होन्डा ने कुछ महीने पहले ही सिटी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था. इसके बेस मॉडल पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 8.49 लाख है. जबकि इसका टॉप मॉडल डीजल वैरिएंट के साथ 13.57 लाख है. अधिक कीमत के बावजूद आज ये कार सबसे अधिक डिमांड में है. होन्डा सिटी ZX के लिए ज्यादातर डीलर्स के यहां तीन महीने की वेटिंग चल रही है.

2017 होन्डा सिटी ZX की सबसे खास बात जो चर्चा में है वो है इसमें किए गए बदलाव. इसके तहत नई होन्डा सिटी में आॅटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, डे टाइम रनिंग लैम्प्स और टेल लैंप्स में एलईडी का तोहफा ग्राहकों को मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने रेन सेंसिंग वाइपर, बूट लिड स्पॉयलर और बड़े व्हील्स को भी अटैच किया है. अपनी रेंच की कारों में न्यू होन्डा सिटी इकलौती कार है जिसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जबकि दूसरी कारों में सिर्फ दो एयरबैग ही दिए जा रहे हैं. पढ़ें – 2017 होन्डा जैज फेसलिफ्ट – जाने क्या हैं खूबियाँ

हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि मिड रेंज की होन्डा सिटी VX जिसमें की ये सारी सुविधाएं हैं जैसे एलईडी हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सररूफ और 16 इंच एलॉए व्हील, उसके लिए कोई वेटिंग नहीं चल रहा है.

नई होन्डा सिटी ZX 1.5 लीटर पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मिल रहा है. गेयरबॉक्स आॅप्शन के तौर पर पेट्रोल वर्जन के लिए 5 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन है जबकि डीजल वैरिएंट के साथ सिर्फ मैनुअल गेयरबॉक्स मिल रहा है. होन्डा का दावा है कि पेट्रोल इंजन के साथ इसका माइलेज 17.4 किमी प्रति लीटर है जबकि मैनुअल गेयरबॉक्स अटैच होता है. इसके अलावा माइलेज सीवीटी गेयरबॉक्स के साथ 18 किमी प्रतिलीटर का मिलता है. डीजल इंजन के साथ नई होन्डा सिटी 25.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. पढ़ें – ये होगी होंडा की आगामी नई कारें

Most Popular

To Top