कार न्यूज़

रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10.90 लाख रुपए

रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एडिशन

रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म की शुरूआती कीमत 10.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

रेनो ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी डस्टर का सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म की शुरूआती कीमत 10.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई SUV इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ अपडेट के साथ पेश की गई है ताकी इसे रेगुलर वैरिएंट से अलग बनाया जा सके। कहा जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के कुछ विकल्प तलाशते हुए रेनो से इसे लॉन्च किया है।

कीमत
रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एसयूवी दो वैरिएंट- RxS डीजल 85PS और RxS डीजल 110PS में मौजूद होगा और ट्रांसमिशन के लिए इनमें क्रमश: 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनकी कीमत भी क्रमश: 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। फोटो गैलरी – महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने आ रही रेनो कैप्चर

इंजन
रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एडिशन में 1.5 लीटर का डीसीआई डीज़ल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 85 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, इसके माइलेज का दावा 20 किमी प्रति लीटर है। दूसरे की पावर 110 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके माइलेज का दावा भी 20 किमी प्रति लीटर है। पढ़े – नई रेनो डस्टर से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

Renault Duster Sandstorm

एक्सटीरियर
रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर में डस्टर ब्रांडिंग और लैम्प्स के साथ नए मैट ब्लैक फ्रंट आर्मर दिए गए हैं। नए एडिशन डस्टर के हूड, डोर, टेलगेट और ओआरवीएम में सैंडस्ट्रॉर्म डिकल्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो यहां भी सीट कव्हर और फ्लोर मैट में भी एक्सटीरियर की तरह ही सैंडस्टॉर्म ब्रांडिंग दी गई है। जानें क्यों – सेफ्टी में भारतीय मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है ब्राजीलियन रेनो क्विड

फीचर्स
रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म एडिशन में ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ग्राहकों के लिए इस एडिशन को आउटबैक ब्रोंज, मूनलाइट सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इनसे होगा मुकाबला
इसमें e K9K 1.5 dCi इंजन दिया गया है। रेनो डस्टर का मुकाबला बाजार में हुंडई क्रेटा, Mahindra Scorpio और Honda BR-V से रहेगा।

Most Popular

To Top