ऑटो इंडस्ट्री

2019 से बनने वाली सभी कारों में अनिवार्य होगा एयरबैग, स्पीड एलर्ट और पार्किंग सेंसर

कार में एयरबैग, स्पीड वार्निंग अनिवार्य

देश में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार यह बड़ा कदम उठाने जा रही है।

जुलाई, 2019 से भारत में सभी कारें लग्जरी फीचर्स से लैस होंगी और यहां पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। क्योंकि देश में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार यह बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल जुलाई, 2019 से बनने वाली सभी कारों में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड पर अलर्ट करने वाला स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग अलर्ट्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्टम आदि फीचर्स देना अनिवार्य हो जाएगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय जल्द हे इस पर अपनी मोहर लगा देगी। पढ़े – दिल्ली में फिर लागू हो सकता है ऑड-इवन फॉर्मूला

जुलाई, 2019 से बनने वाली सभी कारों में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड पर अलर्ट करने वाला स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग अलर्ट्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्टम आदि फीचर्स देना अनिवार्य हो जाएगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है। पढ़े – ट्रेफिक पुलिस कर रही है हल्ला मचाने वाली रॉयल इनफील्ड को सीज

इनकी जिंदगी ओवर स्पीडिंग की भेंट चढ़ गई। ट्रासपॉर्ट मिनिस्ट्री के एक सूत्र की मानें तो नई कारों में ऐसा सिस्टम लगाया जाएगा जो रफ्तार के 80 किमी प्रति घंटा से अधिक होने पर ऑडियो अलर्ट देगा। स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर इस अलर्ट की आवाज और भी तेज हो जाएगी। 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड होने पर यह लगातार बजता रहेगा।

एक अनुमान के मुताबिक, देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोग मारे जाते और तीन लाख लोग घायल होते हैं। इनमें ज्यादातर हादसे अंधाधुंध रफ्तार पर वाहन चलाने, बिना देखे गाड़ी बैक करने और सीट बेल्ट न लगाने के कारण होते हैं।सभी सेफ्टी फीचर्स अनिवार्य होने से इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Most Popular

To Top