कार न्यूज़

डैटसन रेडि-गो गोल्ड लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 3.7 लाख रुपए

Datsun redi GO Gold Edition

डैटसन रेडि-गो गोल्ड लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 3.7 लाख रुपए रखी गई है।

जैसा कि हमने आपको बताया था कि फेस्टिव सीज़न के बीच कई गाड़ियां लॉन्च होंगी। उसी के चलते डैटसन इंडिया ने भारत में रेडि-गो का नया 1.0 लीटर गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

इस लिमिडेट एडिशन कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.7 लाख रुपए रखी गई है। डैटसन redi-GO 1.0 Gold एडिशन की स्टाइल को अपग्रेड किया है। डैटसन की इस कार को आप निसान और डैटसन की भारत में किसी भी डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इसकी बुकिंग्स पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। डैटसन रेडि-गो के इस नए मॉडल में ऐंबियंट लाइटिंग है जो कि कैबिन में डैटसन इंडिया ऐप के जरिए ऐक्टिव की जा सकती है। जाने – डेटसन गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूबियाँ 

फोटो गैलरी 

फीचर्स
अगर आप कार के अंदर का काम देखेंगे तो आप समझेंगे कि कैसे कंपनी ने कार के भीतर गोल्ड थीम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। स्टाइलस होने के साथ ही इसके लुक्स अट्रैक्टिव हैं। इसमें ब्लूटूथ आॅडियो सिस्टम भी दिया गया है। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर का भी फीचर दिया गया है। इससे ड्राइवर को कार पीछे करते वक्त आसानी हो जाती है। इसमें रिमोट कीलेस एंट्री का भी फीचर दिया गया है। जानें – डेटसन गो और गो प्लस स्पेशल एनिवर्सिरी एडिशन के बारे में

Datsun redi GO Gold Edition features

इंजन
कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी जो इंजन लगा है वह 68 पीएस का पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

माइलेज
कंपनी ने दावा किया है कि है कि यह कार 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Most Popular

To Top