कार न्यूज़

डेटसन गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी 2018 में होगी लॉन्च

डेटसन गो-क्रॉस

डेटसन गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

जापानी कार निर्माण कंपनी निसान ने अपने लो-कॉस्ट ब्रांड डेटसन को अपडेट किया है। कंपनी ने ऐसा मार्केट में अपनी साख को बढ़ाने के लिए किया है। जापानी कार निर्माण कंपनी निसान का लक्ष्य इंडिया, रशिया, इंडोनेशिया और दूसरे देशों के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाना है। कंपनी फिलहाल अभी तीन मॉडल की बिक्री कर रही है। इनमें गो-हैचबैक, गो प्लस एमपीवी और द रेडी-गो स्मॉल कार है। डेटसन का भारत में अगला मॉडल डेटसन गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी होगा।

ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी अभी 2-3 साल और लेगी इसे लॉन्च करने में लेकिन ऑटो शो में गो-कॉस को मिले रिस्पॉन्स के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कंपनी इस मॉडल को लेकर काफी उत्साहित है। कंपनी से इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है और इसे 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Datsun GO Cross

ये हैं खासियतें

– डेटसन गो-क्रॉस में 1.2 लीटर ३-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन की ताकत 76 बीएचपी होगी। जिसका टॉर्क 104 एनएम होगा। वहीं इसके 1.5 लीटर 4-सिलिंडर इन-लाइन डीजल इंजन की ताकत 63.1 बीएचपी और टॉर्क 160 एनएम होगा। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले होंगे।

– पेट्रोल वाले मॉडल का माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल का माइलेज 23-25 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।

डेटसन गो-क्रॉस गैलेरी 

– इसकी अन्य खासियतों में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी फॉग लाइट्स, ऑक्जिलरी सर्कुलर लैंप्स, क्रोम फीचर वाले व्हील, सिल्वर क्रोम वाला बंपर को ब्लैक प्लास्टिक एक्सटेंशन के साथ मौजूद होगी। इसके अलावा स्यूडो एयर इंटेक के साथ रियर बंपर, सिल्वर डिफ्यूजर और हाई ग्राउंड क्लियरेंस की सुविधा मौजूद होगी।

– यह मॉडल इलोन्गेटेड निसान 5 प्लेटफार्म पर बेस्ड है।

– डेटसन गो-क्रॉस की कीमत की बात करें तो बेस मॉडल का प्राइस 5 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।

Most Popular

To Top