कार न्यूज़

डैटसन इंडिया ने लॉन्च किया गो एंड गो प्लस के स्पेशल एनिवर्सिरी एडिशन

डैटसन गो प्लस एनिवर्सरी एडिशन

लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो बॉडी पर ग्राफिक्स काफी आकर्षित करती हैं। एनिवर्सिरी एडिशन बैज और ब्लैक रियर स्पॉयलर खास है।

गो एंड गो प्लस इंडिया को भारत में तीन साल पूरे होने पर सेलिबे्रट करते हुए डैटसन ने इनके एनिवर्सिरी एडिशन मॉडल लॉन्च किये हैं| लेकिन ये मॉडल खरीदारों के लिए लिमिटेड एडिशन ही हैं। डैटसन के स्पेशल एडिशन गो की एक्सशोरूम कीमत 4.19 लाख है। कंपनी इस मॉडल को और भी खास बनाना चाहती थी इसलिए इसमें कुछ खास फीचर शामिल किए गए हैं। गो एंड गो प्लस में शामिल नए फीचर में एंबिएंट लाइटिंग एप को जोड़ा गया है। जिससे मोबाइल फोन से ऑपरेट किया जा सकता है, ताकि आप कभी भी केबिन में अपने मूड के मुताबिक लाइटिंग चेंज कर सकते हैं।

ये हैं खासियतें

लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो बॉडी पर ग्राफिक्स काफी आकर्षित करती हैं। एनिवर्सिरी एडिशन बैज और ब्लैक रियर स्पॉयलर खास है। इसके अलावा केबिन में सीट पर विविड ब्लू रंग देखने को मिलेगा। साथ ही इस खास एडिशन में फ्लोर मैट, आर्ट लेदर सीट, की-लेस एंट्री सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर, रेडियो और यूएसबी कनेक्शन जैसे फीचर भी शामिल हैं।

डैटसन गो एनिवर्सरी एडिशन

हार्डवेयर में बदलाव नहीं

इसके हार्डवेयर में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही मॉडल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। जिसकी ताकत 67 बीएचपी और टॉर्क 104 एनएम है। डैटसन के इस एनिवर्सिरी एडिशन की लॉन्चिंग पर निस्सान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरूण मल्होत्रा ने बताया कि दात्सुन ब्रांड को कस्टमर काफी पसंद कर रहे हैं।

डैटसन गो एनिवर्सरी एडिशन

खासकर ऐसे खरीदार हमारे मॉडलों को सराह रहे हैं जिन्हें एक्सेसिबल मोबिलिटी पसंद है। हम गो एंड गो प्लस के तीन साल पूरे होने पर इसे सेलिबे्रट कर रहे हैं। इसका क्रेडिट डैटसन टीम और हमारे कस्टमर्स को जाता है।

Most Popular

To Top