बाइक न्यूज़

ब्रेक फेल होने के कारण बस ने तीन लोगों को मार डाला

Bus crashes two wheelers

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस ने बुदामेरू पुल के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों को रौंद दिया।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक बस ने अनियंत्रित होकर वहां मौजूद कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस ने बुदामेरू पुल के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठी एक महिला व एक लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल चार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ वहीं एक ट्रक से टकराने के बाद बस रुक सकी। वीडियो – सर्विसिंग के नाम पर सिर्फ़ धुलाई करके वापस की मारुति बलेनो

हादसे का वीडियो 

वहीं पीड़ितों के परिजनों ने गुस्से में बस में आग लगा दी। इस घटना में तीन बाइक और एक ऑटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस पूरे हादसे का एक वीडियो भी बना हुआ है जिसे देखकर किसी भी रौगटें खड़े हो जाएंगे। बस ने अपने सामने चलने वाले वाहनों को इस कदर कुचला कि अब लोग सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाने से भी घबरा जाएंगे। यह पूरा नजारा सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुआ है। पढ़े – भयानक हादसे के बाद भी बच गए टाटा टियागो के पैसेंजर्स

इस पूरे हादसे के बारे में RTC Governorpet डिपो मैनेजर राजेश कुमार का कहना है कि इस बस में दो ब्रेक सेट होते हैं, लेकिन इस बस के ड्राइवर का कहना है कि बस के दोनों ब्रेक फेल हो गए थे जो कि नामुमकिन है। बस को फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

Most Popular

To Top