ऑटो इंडस्ट्री

भयानक हादसे के बाद भी बच गए टाटा टियागो के पैसेंजर्स

Tata Tiago Crash 4

टियागो का फ्रंट और बैक बुरी तरह बेकार हो गया लेकिन पैसेंजर केबिन सुरक्षित था.

टाटा के कारों पर हमेशा से लोगों को भरोसा रहा है. वो चाहे माइलेज का भरोसा हो या फिर सेफ्टी का. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें टाटा टिगोर सेडान कार भयानक बाढ़ के बावजूद सड़क पार करने में सफल रही. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें टाटा टियागो का जबरदस्त एक्सीडेंट होता है इसके बावजूद सभी यात्री सुरक्षित बच जाते हैं.

इसी हफ्ते फेसबुक ग्रुप पर रमेश मानागेनी ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसमें वह कह रहे हैं कि पुणे में भयानक बारिश की वो रात थी जब उनकी कार टाटा टियागो का एक्सीडेंट हो गया. दरअसल बारिश के कारण उनके ड्राइवर को ठीक से दिख नहीं रहा था और ऐसे में अचानक उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पूरी कार तेज रफ्तार में पलटी खा गई और उलट का दूर जा गिरी. इसके बावजूद कार के पिलर इतने मजबूत थे कि कार में बैठे कार के मालिक पूरी तरह सुरक्षित बच गए. पढ़े – टाटा लॉन्च करेगी हेक्सा का स्पेशल लिमिटेड एडिशन

फोटो गैलरी 

ये सिर्फ इकलौता एक मामला नहीं है जब टियागो एक दुर्घटना के बाद अपने सवारियों को सुरक्षित बचाने में सफल रही हो. इससे पहले थाणे में घोदबंदर रोड पर टियागो का ड्राइवर एक ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. बताया गया कि ड्राइवर ने कुछ ही दिन पहले ड्राइविंग सीखी थी उसने इतनी बड़ी गलती कर दी. इसके बाद ट्रक से टियागो की जबरदस्त टक्कर हो गई. पढ़े – टाटा मोटर्स सरकारी अधिकारियों के लिए तैयार करेगी टिगोर इलेक्ट्रिक कार

ड्राइवर ओवरटेक करने में असफल रहा और वह जैसे ही थोड़ा आगे निकलकर दाईं ओर मुड़ा, उसके पीछे का हिस्सा ट्रक से टकरा गया. टियागो ने नियंत्रण खो दिया और सामने धीमी गति से चल रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस बीच ट्रक ब्रेक नहीं लगा पाया और टियागो दो गाड़ियों के बीच में सैंडविच हो गई. टियागो का फ्रंट और बैक बुरी तरह बेकार हो गया लेकिन पैसेंजर केबिन सुरक्षित था. एयरबैग भी खुल गए और यात्रियों की जान बच गई. किसी तरह उन सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और इसके बाद दोषी ड्राइवर के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी.

Image Source

Most Popular

To Top