कार न्यूज़

फोर्ड इकोस्पोर्ट के पुराने मॉडल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Ford EcoSport Compact SUV

फोर्ड के डीलरशिप में नई फेसलिफ्ट कार आने से पहले पुराने मॉडल को बेचने की कयावत शुरू हो गई है.

एक ओर आॅटो मार्केट में सभी लोग फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब लोगों के इसके लॉन्चिंग से पहले फायदा भी मिलने वाला है। दरअसल फोर्ड के डीलरशिप में नई फेसलिफ्ट कार आने से पहले पुराने मॉडल को बेचने की कयावत शुरू हो गई है जिसके चलते प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर 30,000-1,00,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह खबर एक वेबसाइट ने चलाई है और यह आॅफर अभी खासकर दिल्ली— एनसीआर में चल रहा है। पढ़े – वैरिएंट के आधार पर हुआ नई फोर्ड इकोस्पोर्ट के फ़ीचर्स का खुलासा

नई इकोस्पोर्ट की तरह पुरानी इकोस्पोर्ट भी एक नहीं बल्कि कई वैरिएंट में आती है। इसमें एंबीनेट, ट्रेंड, ट्रेंड प्लस, टाइटेनियम, टाइटेनियम (AT) और टाइटेनियम+ grades में शामिल हैं। बिजनेस पब्लिकेशन में छपी खबर के अनुसार डीलरशिप के एक सूत्र ने कहा कि जो भी ग्राहक प्री—फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदने के लिए आएगा उसे 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलना तो तय है। देखें – 2018 फोर्ड फिगो की पहली तस्वीरें 

नई इकोस्पोर्ट की तस्वीरें 

कहा जा रहा है कि यह रकम किसी भी वैरिएंट के आधार पर तय नहीं की गई है। हालांकि कुछ खास वैरिएंट जैसे टाइटेनियम पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह डिस्काउंट नई गाड़ी के मार्केट में आने से पहले पुरानी सारी गाड़ियों को निकालने के लिए दिया जा रहा है। इससे पहले और भी कई कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं। पढ़े – फोर्ड लॉन्च करेगा नई प्रीमियम हैचबैक

यह भी खबर है कि नई इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के लिए जल्द ही डीलरशिप में बुकिंग शुरू हो सकती है। नई कार में फीचर के तौर पर पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, कैपेसिटिव सेंसर के साथ, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ, प्रोजेक्टर बीम हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब, मल्टी कलर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग, हाई स्पीड वार्निंग, टाइटेनियम ऑटोमैटिक में मौजूदा मॉडल की तरह हिल लॉन्च असिस्ट (एचएलए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट (ईबीए) और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) मिलेंगे। पढ़े – न्यू फोर्ड इकोस्पोर्ट में कंपनी ने दिए हैं ये खास फ़ीचर्स

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा। पहले की तुलना में इस में करीब 10 फीसदी ज्यादा पावर और 7 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए इंजन के अलावा इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर ईकोबूस्ट और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

Source

Most Popular

To Top