बजाज

बजाज आॅटो और ट्रायम्फ में समझौता

Bajaj Triumph partnership

इस पार्टनरशिप का मकसद ग्राहकों को मिड कैपेसिटी मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज उपलब्ध कराना है.

ब्रिटिश टू व्हीलर कंपनी ट्रायम्फ और बजाज आॅटो में नॉन इक्वीटी ग्लोबल पार्टनरशिप पर एक समझौता हो गया है. इस पार्टनरशिप का मकसद ग्राहकों को मिड कैपेसिटी मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज उपलब्ध कराना है. अब दोनों कंपनियां मिलकर दोनों देशों में बिजनेस करेंगी. पढ़े – दिसंबर 2017 तक 7 नये प्रोडक्ट लेकर आएगी बजाज

दोनों कंपनी के ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हम मिलकर ग्लोबल मार्केट में अपनी अपनी स्ट्रेंथ का साथ इस्तेमाल करेंगे और हमारी पार्टनरशिप में ब्रांड पोजीशन और उम्मीदें, डिजाइन एंड ​डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी, क्वालिटी एंड कॉस्ट के साथ ग्लोबल मार्केट में डिस्ट्रूब्यूशन शामिल है.

इस पार्टनरशिप का सबसे अधिक फायदा ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कंपनी को होगा जो ब्रिटिश मार्केट से बाहर निकल कर पूरी दुनिया में छाने वाली है. अब ये मोटरसाइकिल कंपनी तेजी से बढ़ते हुए दुनिया के बाजार जैसे भारत में भी अपना विस्तार करेगी. देखें – मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 की तस्वीरें और डिटेल्स 

वहीं बात बजाज की करें तो उसे इस आइकॉनिक ट्रायम्फ ब्रांड से टेक्नोलॉजी का फायदा होगा. इससे बजाज आॅटो को घरेलु बाजार के अलावा दुनिया के बाजारों में भी मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज अपने ग्राहकों को देने में मदद मिलेगी. हालांकि दोनों कंपनियों की ओर से इस समझौते के डिटेल्स नहीं सामने किए गए हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि दोनों कंपनी मिलकर सबसे पहले 750सीसी के सेगमेंट में अच्छी रेंज तैयार करने की दिशा में काम करेंगे.

Most Popular

To Top