बाइक न्यूज़

बजाज डोमिनार 400 का सेल ग्राफ गिरा

बजाज डोमिनार 400 कॉम्पेटिटर

पिछले महीने बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 400 की 1000 यूनिट लेटिन अमेरिका और एशिया एक्सपोर्ट की हैं।

बजाज डोमिनार 400 की अप्रैल माह में हुई सेल का ग्राफ गिरा है। ये जानकारी बजाज ऑटो के बिजिनेस डेवलपमेंट सेगमेंट के प्रेसिडेंट एस रविकुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 में इस पावर क्रूज़र बाइक की 2000 यूनिट सेल हुई हैं। जबकि इससे पहले एक महीने में इस मॉडल की सेल 3000 से 3500 यूनिट रिकॉर्ड की गई है।

बजाज डोमिनार 400 को 15 दिसंबर 2016 को लांच किया गया था। बजाज कंपनी ने अब तक के सबसे पावरफुल फीचर इसमें शामिल किए थे। बजाज डोमिनार 400 का फ्रंट हैवी रखा गया था जिसका बैक कर्वी था। इसके साथ लाइट टेल सेक्शन भी दिया गया था। बजाज कंपनी ने इसे रॉयल एनफील्ड के विकल्प के तौर पर पेश किया था। पढ़े – बजाज डोमिनार 400 की कीमत में 2000 रुपये तक की वृद्धि

प्रेजिडेंट एस कुमार ने बताया कि सेल्स का ग्राफ 3000 से 2000 पर आया है ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सिर्फ अभी बड़े शहर और मेट्रो सिटी पर फोकस कर रहे हैं। इसके बाद इसे हम दूसरी मार्केट की ओर रुख करेंगे। वहीं केटीएम की सेल्स ग्राफ देखा जाए तो ये पिछले कुछ सालों से 2000 यूनिट रहा है जबकि 400 सीसी वाली बजाज का अच्छा सेल रिकॉर्ड रहा है। यही कारण है 350-500 सीसी सेगमेंट में बजाज डोमिनोर 400 लीडर रही है।

पिछले महीने बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 400 की 1000 यूनिट लेटिन अमेरिका और एशिया एक्सपोर्ट की हैं। अब कंपनी का टारगेट डोमेस्टिक मार्केट और एक्सपोर्ट मॉडल को मिलाकर 10000 यूनिट करने का है। कंपनी का मानना है अगले फेस्टिव सीजन तक इस आंकड़े को पार कर लेगी। देखें – नया बजाज चेतक 2017 की तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स 

खूबियों के आधार पर बजाज को परखा जाए तो ये एक सस्ती और बजट फ्रेंडली बाइक है जो स्लिपर क्लच के साथ उपलब्ध है। इसके नॉन-एबीएस वर्जन की कीमत 138001 रुपये और एबीएस वर्जन का प्राइस 152002 रुपये है।

Most Popular

To Top