बाइक न्यूज़

बजाज डोमिनार 400 की कीमत में 2000 रुपये तक की वृद्धि

बजाज डोमिनार 400

बजाज डोमिनार 400 का नॉन एबीएस वर्जन और टॉप मॉडल अब 1.52 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

बजाज आॅटो ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल बजाज डोमिनार 400 की कीमत 2000 रुपये तक बढ़ा दी है. इस तरह डोमिनार का नॉन एबीएस वर्जन दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस में अब 1.38 लाख रुपये का मिलेगा जबकि डुअल चैनल एबीएस का टॉप मॉडल अब 1.52 लाख रुपये का मिलेगा. बाइक की कीमत बढ़ाए जाने के बाद में कंपनी के प्रवक्ता ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि जब ये बाइक लॉन्च की जा रही थी तभी कंपनी ने अपने ग्राहकों को ये बता दिया था कि कीमत अभी जो लॉन्च के समय है वह कुछ महीनों बाद बढ़ाई जाएगी.

बजाज डोमिनार 400 भारत में 15 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था और इस समय यह कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक है. भारतीय टू व्हीलर मार्केट की दमदार बाइक डोमिनार 400 373.3 सीसी इंजन सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ है और यह बीएस 4 मानकों के अनुरूप है. इंजन में बजाज का सिग्नेचर DTS-i, ट्रिपल स्पार्क टेक्नोलॉजी है जो 34.5 बीएचपी पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है. पढ़े – बहुत जल्द लॉन्च होगी बजाज अवेंजर 400

2017 Bajaj Dominar price

कंपनी की फ्लैगशिप बाइक होने के कारण बजाज डोमिनार 400 में कई सबसे अच्छे फीचर भी दिए गए हैं. जैसे सभी एलईडी हेडलैम्प और डेलाइट रनिंग लाइट्स, आॅटो हेडलैंप आॅन फंक्शन, रिवर्स बैकलिट इंस्ट्रूमेंटेशन और स्लिपर क्लच. इस तरह ये बाइक अपने रेंज की सभी बाइक में सुपर रिच बाइक साबित होती है. पढ़े –  जानें बजाज डोमिनार 400 से जुड़ी ज़रूरी बातें

बजाज डोमिनार अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही भारतीय बाजार में खूब तारीफें पा रही है. यही नहीं लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही कंपनी ने खुलासा किया था कि डोमिनार 400 के एबीएस वैरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है जो ये दर्शाता है कि ग्राहकों में अच्छे सेफ्टी फीचर पर ज्यादा खर्च करने की मानसिकता भी बढ़ रही है. भारत में बजाज डोमिनार 400 की टक्कर सीधे रॉएल एनफील्ड के साथ है.

Most Popular

To Top