बजाज

बजाज पल्सर की कीमतें बढ़ी, देखें नई प्राइस लिस्ट

2017 Bajaj Pulsar NS200

माना जा रहा है कि कंपनी जल्द अन्य बाइक की कीमतों में भी इजाफ कर सकती है।

बजाज पल्सर के दीवानों के लिए बुरी खबर है। ख़बरों के मुताबिक बजाज पल्सर ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने बाइक Dominar 400 की कीमतें 999 रुपए बढ़ाई है। वहीं, पल्सर के दाम 1001 रुपये तक बढ़ाए है। इस बढ़ोत्‍तरी के बाद बजाज डोमिनर के स्‍टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.39 लाख रुपए(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है। वहीं एबीएस के साथ डोमिनार 400 की कीमत 1.53 लाख(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में बाइक की कीमतें 2000 रुपये बढ़ा दी थीं।

वैरिएंट के हिसाब से कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बजाज पल्सर 150 की कीमतें बढ़कर 75604 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपये हो गई है। वहीं, 180cc वाली पल्सर की कीमतें 80546 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपये और 200cc वाली पल्सर के दाम बढ़कर 1.21 लाख हो गए है। पल्सर नॉन ABS वैरिएंट की कीमतें 1.22 लाख रुपये हो गई है। पल्सर NS 200 की कीमतें बढ़कर 97452 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली), पल्सर 220 F की कीमतें बढ़कर 91201 रुपये हो गई है। पढ़े – बहुत जल्द लॉन्च होगी बजाज अवेंजर 400

नई 2017 बजाज पल्सर 150

लगातार बिक्री में आ रही है गिरावट
मई 2017 के बजाज ऑटो के बिक्री आंकड़े आ गए हैं। मई में बाजाज ऑटो की कुल बिक्री 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3.14 लाख वाहन रही है। जबकि मई 2016 में कंपनी ने कुल 3.48 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1.74 लाख वाहन रही है।

जबकि मई 2016 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 2.04 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में भी सालाना आधार पर 3 फीसदी की कमी आई है। मई में बजाज ऑटो ने 1.4 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट किया जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.43 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था। जानें – बजाज वी22 बाइक से जुड़ी सभी बातें 

मंहगी होंगी ये बाइक भी
माना जा रहा है कि कंपनी जल्द अन्य बाइक की कीमतों में भी इजाफ कर सकती है। खासकर डिस्कवर, एवेंजर, प्लेटिना के दाम बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

जानें किस बाइक की कितनी कीमत बढ़ी है-

RS 200 (गैर एबीएस)- 122881 रूपये.

बजाज पल्सर आरएस 200 (एबीएस)- 134882 रूपये.

बजाज पल्सर NS 200 – 97542 रूपये.

बजाज पल्सर 200 – 92200 रूपये बजाज पल्सर 180 – 80546 रूपये.

बजाज प्लसर 150 – 75604 रूपये.

बजाज पल्सर 135 एलएस- 61177 रूपये

Most Popular

To Top