कार न्यूज़

4.79 लाख रुपये में लॉन्च हुआ टाटा टियागो XTA

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक

टाटा टियागो XTA आटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 4.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

आॅटो बाजार में बिना किसी हो—हल्ला के टाटा मोटर्स ने टियागो का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट टाटा टियागो XTA लॉन्च कर दिया। इसे टियागो XT पेट्रोल वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसकी कीमत 4.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। दिलचस्प बात ये है कि टियागो रेंज में XTA सबसे अफोर्डेबल ऑटोमैटिक वेरिएंट है।

XTA पेट्रोल वेरिएंट पर तैयार किया गया यह रेग्यूलर वेरिएंट से करीब 42,000 रुपये महंगा है। इससे पहले टियागो के टॉप वेरिएंट XZA में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था, इसकी कीमत 5.26 लाख रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। XTA वेरिएंट आने के बाद कम बजट वाले ग्राहक भी ऑटोमैटिक टियागो को ले पाएंगे। कम बजट में टाटा टियागो का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदने का विचार बना रहे लोगों के लिए ये बहुत ही काम की खबर होने वाली है। पढ़े – टाटा टियागो स्पेशल एडीशन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

टाटा टियागो XTA का इंजन
AMT टेक्नोलॉजी टियागो के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी गई है, इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। पेट्रोल इंजन के अलावा टियागो में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर डीज़ल इंजन भी लगा है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। पढ़े – ग्रेनेट लॉन्चर सुविधा से लैस नई गाड़ी सेना को देगी टाटा मोटर्स

टाटा टियागो XTA के फीचर
XTA से पहले टियागो के केवल टॉप वेरिएंट XZA में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा था। एक्सजेडए की कीमत XTA से 47,000 रूपए ज्यादा है, इस वजह से XZA में अलॉय व्हील, ओआरवीएम के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, एसी वेंट पर क्रोम फिनिशिंग, 4-ट्विटर्स, कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, एलईडी फ्यूल और टेम्परेचर गैज, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशर्न, लोड लिमिटर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट हैडरेस्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर डिफॉगर और वाइपर दिया गया है। देखें – 2018 आॅटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली टाटा मोटर्स की कारें 

वेरिएंट के हिसाब से कीमत

वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
XB 3.21 लाख रुपये
XE 3.76 लाख रुपये
XE (O) 3.94 लाख रुपये
XM 4.07 लाख रुपये
XM (O) 4.27 लाख रुपये
XT 4.37 लाख रुपये
XT (O) 4.54 लाख रुपये
XTA 4.79 लाख रुपये
XZ 4.92 लाख रुपये
XTA (O) 4.96 लाख रुपये
XZA 5.26 लाख रुपये

Most Popular

To Top