कार न्यूज़

न्यू-जनरेशन हुंडई वरना का ब्रोशर हुआ लीक

New Hyundai Verna sedan

नई जनरेशन हुंडई वरना 4 वेरिएंट्स ई, एक्सई, एसएक्स और एसएक्स ओ में उपलब्ध होगी।

हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार में शामिल रहने वाली कार वरना कई दिनों से आॅटो मार्केट में अपनी अपकमिंग सिडान 2017 वरना के कारण चर्चा में है। अब इस कार के बारे में चर्चा और भी बढ़ गई है, क्योंकि लॉन्च से पहले ही इस कार का ब्रेशर लीक हुआ है। 22 अगस्त 2017 को लॉन्च होने वाली इस कार के सभी फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी इस ब्रोशर के लीक होने से सामने आ गई है। इंटरनेट पर लीक हुए इसस ब्रोशर में 4 वेरिएंट्स और फीचर्स के साथ इंजन की जानकारी भी लीक हो गई है। लेकिन अब भी काफी सारी जानकारी ऐसी है जो ग्राहकों को लॉन्च के समय ही पता चलेंगी।

नई जनरेशन हुंडई वरना 4 वेरिएंट्स ई, एक्सई, एसएक्स और एसएक्स ओ में उपलब्ध होगी। सभी वेरिएंट्स में कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये सभी वेरिएंट्स डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। वरना में 1.4-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर डीजल और 1.6-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। यह इंजन पुरानी वरना से ही लिया गया है जो पावर के मामले में भी समान ही है। पढ़े – हुंडई डीलर्स दे रहे वरना पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर्स

फोटो गैलरी 

कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हुंडई की नई जनरेशन वरना मार्केट में मारुति सुज़ुकी सिआज़, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कॉडा रैपिड जैसी कारों से मुकाबला करने वाली है। जानिए – क्या हैं खूबियां होंगी नई हुंडई क्रेटा में

लोगों के बीच वरना की पॉपुलैरिटी को देखकर कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस ब्रोशर में वरना के बारे में सारी जानकारी देखने के बाद आप हुंडई डीलरशिप पर जाकर कार बुक करा सकते हैं। वरना को 25000 रुपये में बुक करा सकते हैं। साल 2006 में पहली बार वरना को दुनिया के सामने पेश किया गया था, और अब तक इस कार की 88 लाख यूनिट्स बिक चुकी है। देखें – हुंडई ने पेश किया कॉम्पैक्ट एसयूपी ‘कोना’ की तस्वीरें और डिटेल्स

वरना के फीचर्स के बारे में बात करें तो नई वरना का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अलग है। इसमें कासकैडिंग ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक हैडलाइट और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही नए एलॉय व्हील्स, नया फ्रंट लिप स्पॉयलर, क्रोम एलीमेंट्स के साथ स्पोर्टीयर बंपर डिजाइन, LED हॉरीजोंटल टेललैंप्स और माउल्डेड रियर स्पॉयलर लगाया गया है। इंटीरियर में कपनी ने इसमें सिल्वर ट्रिम के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर और HVAC वेंट्स दिए हैं। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन AVN सिस्टम और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया जाएगा.

Source

Most Popular

To Top