कार न्यूज़

मारुति सजुकी ने लॉन्च की सियाज S, शुरुआती कीमत 9.39 लाख रुपये

मारुति सुजकी सियाज S

मारुति सुजकी सियाज S के पेट्रोल और डीजल स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत क्रमश: 9.39 लाख और 11.55 लाख रुपये है।

मारुति सुजकी की सबसे लोकप्रिय कार सियाज ने मिडसाइज सेडान सेगमेंट में काफी धूम मचाई है और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया है। अपनी सेगमेंट की कारों को इस गाड़ी ने न सिर्फ टक्कर दी बल्कि कई मायनों में यह उनसे बेहतर भी साबित हुई है। इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब कंपनी ने सियाज का नया स्पोर्टी मॉडल मार्किट में पेश किया है। मारुति सुजकी सियाज S (Ciaz S) मॉडल अब आपको देखने को मिलेगा जोकि स्पोर्टी होगा आइये जानते हैं यह कार कितनी स्पोर्टी हुई है और यह मौजूदा मॉडल से भी कितनी अलग है। जानें – नई मारुति सियाज फेसलिफ्ट की सभी डिटेल्स 

कीमत की बात करें तो सियाज स्पोर्टी वेरिएंट पेट्रोल और डीजल स्मार्ट हाइब्रिड में उपलब्ध होगी। दिल्ली में दोनों मॉडल की एक्स शोरूम कीमत स्पोर्टी वेरिएंट पेट्रोल में 9.39 लाख रुपये है वहीं डीजल स्मार्ट हाइब्रिड की 11.55 लाख रुपये है।

मौजूदा सियाज के मुकाबले नई मारुति सुजकी सियाज S ज्यादा स्पोर्टी है। इसका स्लीक, एलीगेंट और स्पोर्टी लुक्स ऐसे ग्राहकों को पसंद आएगा जो इस कार में एक स्पोर्टीनेस की चाहत रखते हैं, और बाहर मार्किट से कार में मॉडिफिकेशन कराना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को नई सियाज लुभाएगी। पढ़े – नई जनरेशन मारुति आल्टो आएगी 660cc इंजन के साथ

Maruti Ciaz S interior features

इस मौके पर मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर.एस कलसी ने कहा कि सियाज को हमने अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इस कार की 1.70 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस कार ने अपने सेगमेंट में मजबूती दर्ज की है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने सियाज का स्पोर्टी मॉडल पेश किया है।

नए मारुति सुजकी सियाज S वेरिएंट में नए स्किर्ट और नए स्पोइलर मिलेंगे, (फ्रंट, साइड और रियर) इसके अलावा कार के कैबिन को ज्यादा स्पोर्टी बनने के लिए इसमें ब्लैक लैदर सीट्स लगाई गई हैं। फोटो गैलरी – 2018 आॅटो एक्सपो में मारुति की इन 5 कारों पर होगी सबकी नजर

मारुति सियाज का असली मुकबला हुंडई की वरना, होंडा की सिटी, स्कोडा की रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो से होगा। आपको बता दें कि हुंडई 22 अगस्त को अपनी नई वरना को लॉन्च करने जा रही है और ऐसे में अब सेडान सेगमेंट में मुकाबला और भी कड़ा होने वाला है।

Most Popular

To Top