2023 Mahindra XUV300 Images
कार न्यूज़

2023 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट हुई स्पाॅट, इस बार दिया जाएगा ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन

लंदन में 15 अगस्त के दिन 5 इलेक्ट्रिक कारें शोकेस कर महिंद्रा इस समय ऑटो सेक्टर में चर्चा का विषय बन चुकी है। महिंद्रा इंटरनेशनल लेवल पर और भारत में अपना एसयूवी कारों का लाइनअप बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बीई और एक्सयूवी सब ब्राॅड्स के बैनर तले कंपनी की सबसे पहले लाॅन्च होने वाली कार एक्सयूवी.ई8 होगी जो एक्सयूवी700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन होगा जिसे कंपनी के ब्रांड न्यू इंग्लो प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 6 सितंबर 2022 के दिन नई इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 ईवी से भी पर्दा उठाएगी। एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के बाद महिंद्रा की अगली पेशकश एक्सयूवी300 सब काॅम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट माॅडल होगा जिसके लेटेस्ट स्पाय शाॅट्स सामने आए हैं। 

डिजाइन अपडेट्स 

New Mahindra XUV300 Launch

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में कंपनी का नया ट्विन पीक लोगो नजर आएगा। इस बार टेस्टिंग के दौरान नजर आए माॅडल पर थोड़ी कम कवरिंग देखी गई है। नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में मौजूदा माॅडल वाली प्रोजेक्टर हेडलाइट्स यूनिट्स दी गई है और इसकी ग्रिल और एयर डैम की पोजिशनिंग भी मौजूदा माॅडल जैसी ही नजर आ रही है। यहां तक कि इसमें मौजूदा माॅडल वाले ही फाॅगलैंप्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि नई एक्सयूवी300 में नए डिजाइन की ग्रिल और नए डिजाइन के लोअर एयर डैम नजर आ सकते हैं।  इसमें कंपनी का नया लोगो और 17 इंच के नए डिजाइन के अलाॅय व्हील्स नजर आने वाले हैं। इसके अलावा नई एक्सयूवी300 में फेसलिफ्ट में काॅन्ट्रास्टिंग रूफ के साथ नया डार्क ब्लू शेड दिया जाएगा जो इसके मौजूदा माॅडल में नहीं दिया गया है। भारत में गर्मी के मौसम को देखते हुए ब्लैक रूफ शेड के बजाए व्हाइट रूफ ज्यादा बेहतर होती है। मौजूदा एक्सयूवी300 में Red Rage, Dast Silver, Galaxy Grey, Napoli Black, Pearl White और Aqua Marine जैसे कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा कस्टमर्स को व्हाइट रूफ के साथ ड्युअल टोन एक्वा मरीन और रेड रेज के ऑप्शंस भी दिए जा रहे हैं। 

2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 के इंटीरियर से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि इसके केबिन में नए डैशबोर्ड के साथ अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल दिया जाएगा। इस एसयूवी में एक्सयूवी700 वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 

2023 Mahindra XUV300 Engine

इस सब काॅम्पैक्ट एसयूवी के नए माॅडल में नया 1.2 लीटर टीजीडीआई एमस्टालियन इंजन दिया जाएगा जिसके साथ डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलाॅजी और इंटीग्रेटेड एग्जाॅस्ट मेनफोल्ड्स के साथ सिलेंडर हेड्स का फीचर दिया जाएगा। ये इंजन 130 बीएचपी पावरफुल और 230 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा जो मौजूदा 1.2 लीटर यूनिट से 20 बीएचपी पावरफुल और 30 एनएम का ज्यादा टाॅर्क देगा। 

नई एक्सयूवी300 के लोअर वेरिएंट्स में कंपनी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देना जारी रख सकती है। इसके अलावा नई एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट माॅडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसमें मौजूदा एएमटी गियरबाॅक्स के बजाए टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चाॅइस दी जा सकती है। 

2023 महिंद्रा एक्सयूवी300 की ऑफिशियल लाॅन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसे मार्च या अप्रैल 2023 तक लाॅन्च किया जा सकता है। 

2023 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट हुई स्पाॅट, इस बार दिया जाएगा ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन
To Top