Mahindra Scorpio Classic Launch Date
कार न्यूज़

नई महिंद्रा Scorpio Classic लाॅन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा ने अपनी आईकाॅनिक एसयूवी स्काॅर्पियो के नए माॅडल स्काॅर्पियो क्लासिक की प्राइस से पर्दा उठा दिया है। ये कार Scorpio-N के साथ साथ एक अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

नई महिंद्रा Scorpio Classic को दो वेरिएंट्सः Classic S और Classic S11 में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये रखी गई है। 

Mahindra Scorpio Classic

नई महिंद्रा Scorpio Classic कीमत

वेरिएंट एक्सशोरूम प्राइस
Classic S11.99 लाख रुपये
Classic S1115.49 लाख रुपये

महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक एस11 वेरिएंट की प्राइस स्काॅर्पियो एन के मिड वेरिएंट जेड6 के बराबर रखी गई हैं हालांकि दोनों कारों के बेस माॅडल की कीमत में 1.5 लाख रुपये का अंतर रखा गया है। 

स्टाइलिंग अपडेट्स की बात करें तो नई स्काॅर्पियो क्लासिक में नई डिजाइन की ग्रिल और फाॅक्स स्किड प्लेट, महिंद्रा का नया ‘Twin Peaks’ लोगो दिया गया है और इसके बैक साइड में ‘Classic’ नाम की बैजिंग भी दी गई है। । क्लासिक एस11 वेरिएंट में 17 इंच के ड्युअल टोन अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं जबकि क्लासिक एस में स्टील व्हील्स का फीचर ही दिया गया है। नई स्काॅर्पियो क्लासिक में 17 इंच के अलाॅय व्हील्स पर 235/65 सेक्शन के टायर चढ़े हैं। इसमें डबल विश बोन टाइप,इंडिपेंडेंट काॅइल स्प्रिंग फ्रंट और एंटी रोल बार के साथ मल्टी लिंक काॅइल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। नई स्काॅर्पियो क्लासिक 4456 मिलीमीटर लंबी,1820 मिलीमीटर चौड़ी और 1995 मिलीमीटर उंची कार है जिसका व्हीलबेस साइज 2680 मिलीमीटर है।

Mahindra Scorpio Classic Touchscreen

कलर ऑप्शंस

नई महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक में 5 कलर्सः  Red Rage, Dsat Silver, Napoli Black, Pearl White, और new Galaxy Grey.के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

महिंद्रा Scorpio Classic:इंटीरियर

इस कार के केबिन में अपडेटेड ब्लैक बैज कलर की थीम दी गई है और पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर ‘Classic‘ नाम की बैजिंग भी देखी जा सकती है। स्काॅर्पियो क्लासिक को 7 और 9 सीटिंग काॅन्फिग्रेशन ऑप्शन में पेश किया गया है। नई क्लासिक के केबिन में स्क्रीन के लेफ्ट साइड में टच सेंसिटिव कंट्रोल के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर डार्क वुडन ट्रिम इंसर्ट्स और डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसमें थार वाला गियर लिवर भी दिया गया है। 

नई महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट इस प्रकार से हैः

महिंद्रा SCORPIO CLASSIC S:फीचर्स 

-विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री
– कंसोल पर पावर विंडो स्विच
– 1-टच लेन चेंज इंडिकेटर
– टिल्ट स्टीयरिंग
– 12 वी पावर आउटलेट
– मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
– हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट
– हेडलैम्प लेवलिंग स्विच
– रूफ लैंप
– सेंटर कंसोल में मोबाइल पॉकेट
– स्टील व्हील्स
– एलईडी टेल-लैंप
– बोनट स्कूप
– सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप
– सेकंड रो एसी वेंट्स
– इंटेलीपार्क
– माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी
– मैनुअल ओआरवीएम

महिंद्रा SCORPIO CLASSIC S11: फीचर्स

– एंटी-पिंच और ऑटो रोल-अप स्मार्ट ड्राइवर विंडो
– पावर विंडोज़
– रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर
– रियर वॉश और वाइपर
– रियर डेमिस्टर
– रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
– फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
– लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैम्प्स
– फुट स्टेप
– बाॅटल होल्डर एंड कंप होल्डर
– प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी आइब्रो
– डीआरएल
– क्रोम फ्रंट ग्रिल
– डायमंड कट अलॉय व्हील्स
– स्की रैक
– स्पाॅयलर
– फ्रंट फॉग लैंप्स
– सिल्वर स्किड प्लेट
– सिल्वर फिनिश फेंडर बेजेल
– क्रोम फिनिश एसी वेंट्स
– हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
– स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज कंट्रोल
– हेडलैम्प्स में स्टेटिक बेंडिंग टेक
– 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
– गियर शिफ्ट इंडिकेटर
– फुल ऑटोमैटिक क्लाइमट कंट्रोल
– इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट ओआरवीएम
– स्पीकर और ट्वीटर

Mahindra Scorpio Classic 9 seater

महिंद्रा SCORPIO CLASSIC: इंजन स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक 2022 माॅडल में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर एमहाॅक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। ये एक रियर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। 

नई महिंद्रा Scorpio Classic लाॅन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू
To Top