कार न्यूज़

2018 वॉल्वो XC90 हुई लॉन्च, जानतें हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 Volvo XC90

2018 वॉल्वो XC90 एसयूवी तीन ट्रिम – Momentum, R-Design और Inscription में उपलब्ध होगी और इनकी कीमत क्रमश: 76.47 लाख, 83.92 लाख और 86.96 लाख रुपये रखी गई है.

वॉल्वो इंडिया ने गुपचुप तरीके से XC90 के 2018 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. वॉल्वो XC90 एक प्रीमियम लग्जरी एसयूवी है जो तीन ट्रिम – Momentum, R-Design और Inscription में उपलब्ध होगी. वॉल्वो XC90 के इन तीनों ट्रिम की कीमत क्रमश: 76.47 लाख, 83.92 लाख और 86.96 लाख रुपये रखी गई है.

आपको बता दें कि ये एक अपडेटेड मॉडल है जिससे तीनों D5 डीज़ल वेरिएंट को अपडेट किया गया है. इस लग्ज़री एसयूवी के एंट्री-लेवल Momentum ट्रिम में पार्किंग असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कंपास, पेडल शिफ्टर्स और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इसके R-Design वेरिएंट में भी कुछ अलग लुक देने की कोशिश की गई है. पढ़ें – भारत आ रही है वॉल्वो की सबसे छोटी एसयूवी, जानें इसकी खासियत

एसयूवी के टॉप Inscription ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट, रियर सीट मसाज फंक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा इस ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, रियर कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम और हीटेड स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वॉल्वो XC90 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. XC90 D5 में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 235 बीएचपी का पावर और 480Nm का टॉर्क देता है. वहीं, इसके T8 प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो और सुपर चार्ज पावरप्लांट लगा है जो 225 बीएचपी का पावर और 640Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट लगा है. साथ ही इसके अलावा इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है. पढ़ें – नई वॉल्वो XC60 भारत में लॉन्च, कीमत 55.90 लाख रुपये

वॉल्वो XC90 कंपनी की पहली कार होगी जिसे भारत में असेंबल किया जाएगा. वॉल्वो ने बंगलुरु के पास अपना प्लांट बनाया है जहां कंपनी की ट्रक, बस, पेंटा इंजन और कंस्ट्रक्शन मशीन को तैयार किया जाता है.

Most Popular

To Top