बजाज

बजाज ने लॉन्च की नई 2018 डिस्कवर 125, जानें क्या है इसकी खासियत

2018 Bajaj Discover 125 Mileage

2018 बजाज डिस्कवर 125 बाइक में 124.6 सीसी, टू-वॉल्व इंजन लगा है. ये इंजन 11 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है.

बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी मशहूर बाइक डिस्कवर 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया. 2018 बजाज डिस्कवर 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,171 रुपये रखी है. इसके साथ साथ कंपनी ने 2018 बजाज डिस्कवर 110 को भी भारत में लॉन्च किया. इस अपडेटेड वर्जन में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा नए कलर ऑप्शन और नए ग्राफिक्स ऑप्शन दिए गए हैं.

2018 बजाज डिस्कवर 125 की इंजन स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इस बाइक में 124.6 सीसी, टू-वॉल्व इंजन लगा है. ये इंजन 11 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. 2018 बजाज डिस्कवर 125 का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, यामाहा सैल्यूटो और हीरो ग्लैमर से होगा. बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम से भी लैस किया गया है. पढ़ें – बजाज डोमिनार 400 के ये टॉप 5 मॉडिफाइड वर्जन देखे आपने

2018 डिस्कवर 125 फोटो गैलरी

2018 बजाज डिस्कवर 125 नया बॉडी ग्राफिक्स, नया 17-इंच एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन, सिंगल सीट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये बाइक दो वेरिएंट – डिस्क और ड्रम ब्रेक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 55,954 रुपये रखी गई है. पढ़ें – बजाज आॅटो और ट्रायम्फ में समझौता

कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जबकि सिटी राइड में इस बाइक को 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देना चाहिए. बाइक का वजन 120 किलोग्राम है. 2018 डिस्कवर 125 की लंबाई 2,035mm, चौड़ाई 760mm और ऊंचाई 1,087mm है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक, रेड और ब्लू शामिल है.

बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए Nitrox शॉक अब्जॉर्बर लगाए गए हैं. बाइक में 200mm डिस्क अपफ्रंट और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि बाइक के सस्पेंशन को पहले की तुलना में 16 फीसदी बेहतर बनाया गया है.

Most Popular

To Top