केटीएम

2018 केटीएम ड्यूक 390 व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च, जानें खासियत

2018 Honda Duke 390 White Colour

2018 केटीएम ड्यूक 390 व्हाइट कलर वेरिएंट में एरर फ्री मोबाइल फोन पेयरिंग के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है.

ऑस्ट्रिया की मशहूर बाइक कंपनी केटीएम ने भारत में 2018 केटीएम ड्यूक 390 के व्हाइट कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. बेंगलुरू में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 2.97 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक में एरर फ्री मोबाइल फोन पेयरिंग के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है. साथ ही अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और एलईडी हेडलैंप फंक्शन भी दिया गया है.

इसके अलावा 2018 ड्यूक 390 व्हाइट वेरिएंट में फ्यूल टैंक श्राउड के आसपास ऑरेंज की जगह व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पढ़ें – लॉन्च से पहले लीक हुई 2018 KTM RC 250 की तस्वीरें

बाइक में हीट डिफ्लेक्टर प्लेट, अपडेटेड रेडिएटर कूलिंग फैन, अपडेटेड सॉफ्टवेयर, व्हाइट पेंट फ्यूल टैंक श्राउड, फुल कलर टीएफटी स्क्रीन, एलईडी फ्रंट लाइट, बड़ा फ्यूल टैंक, नया राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एडजस्टेबल ब्रेक एंड क्लच लीवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बाइक में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 43 बीएचपी का पावर और 37Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है. अब ये 4-स्ट्रोक इंजन पहले की तुलना में जल्दी कूल होगा. बाइक में राइड बाय वायर और एबीएस की भी सुविधा है. पढ़ें – KTM 790 एडवेंचर के साथ लॉन्च होगी 790 ड्यूक, भारत आने पर संशय

ड्यूक 390 के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. ये बाइक केटीएम 1290 सुपर ड्यूक से प्रेरित है. भारतीय बाज़ार में इस बाइक का मुकाबला होंडा CB300F, कावासाकी Z300, बेनेली TNT 302 और बीएमडब्ल्यू G310R से होगा.

Most Popular

To Top