केटीएम

लॉन्च से पहले लीक हुई 2018 KTM RC 250 की तस्वीरें

2017 KTM RC 250 India

इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान ओल्ड मुंबई और पुणे हाइवे के बीच देखा गया.

आॅस्ट्रेलिया की बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम इस साल की शुरुआत में भारत में केन्यू ड्यूक 250 लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी देश में न्यू 2018 केटीएम आरसी 250 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस मोटरसाइकिल को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया. इस मोटरसाइकिल का लुक 2017केटीएम आरसी 390 से बहुत कुछ मेल खाता है. कहा जा रहा है कि न्यू 2018 केटीएम आरसी 250 के ज्यादातर फीचर और मेकेनिकल पार्ट्स न्यू ड्यूक 250 से ही लिए जाएंगे. उसी की तरह आरसी 250 को भी आरसी 200 और आरसी 390 के बीच में पोजीशन किया जाएगा.

इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान ओल्ड मुंबई और पुणे हाइवे के बीच देखा गया. 250 सीसी की ये बाइक अभी पूरी तौर पर दुनियाभर के कुछ चुनिंदा मार्केट में ही बेची जा रही है. इंजन पावर की बात करें तो इसमें भी 248.8cc सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन के साथ लि​क्विड कूल्ड इंजन है. इस इंजन से अधिकतम 29bhp की पावर और 24Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. फोटो गैलेरी – भारत की 10 बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक 

स्पाई तस्वीरें 

इंजन पावर पूरी तरह रियर व्हील में 6 स्पीड गेयर बॉक्स के माध्यम से ट्रांसमिट होता है. ग्लोबल मॉडल की बात करें तो इसमें बतौर स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच मौजूद हैं, जबकि इंडियन मॉडल में ये सिर्फ वैकल्पिक ही मिलेगा. इस बाइक में राइड बाइ राइड टेक्नोलॉजी नहीं है जोकि इससे ज्यादा एडवांस बाइक में है. पढ़े – टीवीएस स्कूटी पेप बन गई मिनी केटीएम ड्यूक 125

अब बात बाइक की कीमत की, तो ड्यूक 250 को केटीएम ने दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस 1.73 लाख में बेचना शुरू किया है, इसी तरह अंदाजा लगाया जाए तो 250 सीसी की ये बाइक इससे थोड़ी महंगी तो जरूर होगी. अगर अंदाजा लगाएं तो आरसी 250 की कीमत कंपनी 1.90 लाख से 2 लाख के बीच रखेगी. कंपनी ने हालांकि इस बाइक के भारत में लॉन्च करने की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी. कंपनी दावा कर रही है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा तक होगी.

Spy Image Courtesy – xbhp

Most Popular

To Top