कार न्यूज़

2018 इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

2018 Isuzu D-Max V-Cross

2018 इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत क्रमश: 14.31 लाख रुपये और 15.82 लाख रुपये रखी गई है.

भारत की पहली एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस के अपडेटेड 2018 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत क्रमश: 14.31 लाख रुपये और 15.82 लाख रुपये रखी गई है. वी-क्रॉस को सबसे पहले 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.

2018 इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस बड़ा क्रोम ग्रिल, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललैंप, साइट स्टेप, रियर व्यू कैमरा, ऑल ब्लैक अपहोल्सट्री, 6-वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑडियो हेड यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑटो क्रूज़ कंट्रोल. डुअल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – दिल्ली आॅटो एक्सपो 2018 में पेश होंगी ये कारें – फोटो गैलेरी

2018 Isuzu D Max V Cross Launch

2018 इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस को एक नए कलर ऑप्शन – रूबी रेड में उतारा गया है. हालांकि, पहले से ये पिक-अप कॉस्मिक ब्लैक, ऑर्किड ब्राउन, ऑब्सिडियन ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और स्पलैश व्हाइट में उपलब्ध थी. इस बार फॉग लैंप की जगह एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है. साथ ही इसे डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल से भी लैस किया गया है.

2018 इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है. ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल पुराने मॉडल में भी किया जाता था. ये इंजन 132 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है.

Most Popular

To Top