बाइक न्यूज़

2018 में भारत में बजाज और केटीएम लॉन्च करेंगे हस्कवारना

Husqvarna 401 India bike

भारत में Husqvarna 401 बाइक साल 2018 में दस्तक देगी।

बजाज की बाइक्स को लोग खूब पसंद करते हैं और अब बजाज और केटीएम पार्टनरशिप की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर साल 2018 तक दोनों एक ऐसी बाइक लेकर आ रहे हैं जो लोगों को उसका दीवाना बना देगी। इस बाइक का नाम है हस्कवारना और खास बात यह है कि Husqvarna 401 नाम की यह खूबसूरत बाइक साल 2018 में दस्तक देगी। हस्कवारना के लिए दुनियाभर के बाजार में जगह बनाना कंपनी की प्राथमिकता है और इसी के चलते कंपनी ने यह बाइक पेश की है।

साल 2007 में बजाज और केटीएम के बीच साझा करार हुआ था। बजाज ने केटीएम के 14.5 फीसदी शेयर्स खरीदे थे, जो अब 48 फीसदी के करीब हैं। बजाज सेल्स के आंकड़ों में पिछड़ा है, अब बाजार बढ़ाने की नई स्ट्रैटिजी के जरिए मजबूती पकड़ने की तरफ बढ़ रहा है।

Husqvarna 401 India

बजाज और केटीएम का प्लान इस बाइक को भारत व इंडोनेशिया में बेचना है। जिस तरह ड्यूक्स और आरसी बाइकें बंपर बिकी हैं, वैसा ही प्रयास कंपनी Husqvarna 401 के लिए करेगी। टेक्निकली हस्कवारना की दोनों बाइकें केटीएम ड्यूक 390 पर बेज्ड हैं व उससे थोड़ी अलग दिखती हैं। Vilpilen 401 एक कैफे रेसर है वहीं Svartpilen 401 स्क्रैंबलर।

आपको बता दें कि साल 2013 में केटीएम ने हस्कवारना मोटरसाइकल्स से लॉन्ग-टर्म लाइसेंस हासिल किया था। ब्रैंड की ग्लोबल प्रिजेंट को लेकर हस्कवारना जुट गया है। साल 2016 में कंपनी ने दुनियाभर में 30,000 बाइकें बेची थीं, अब नई स्ट्रैटिजी इस संख्या को और बढ़ाने पर है।

Most Popular

To Top