ट्रायम्फ

भारत में ट्रायम्फ ने लॉन्च की नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल, कीमत 10.55 लाख

नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS

नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत 10.55 लाख रुपए (एक्सशोरुम दिल्ली) रखी है.

दमदार बाइक्स बनाने के लिए मशहूर कंपनी ट्रायॅम्फ ने भारत में अपनी नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल RS लॉन्च कर दी है. कंपनी ने दिल्ली में नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS बाइक की एक्सशोरुम कीमत 10.55 लाख रुपए रखी है. ट्रायम्फ नई जनरेशन स्ट्रीट ट्रिपल का दूरसा वेरिएंट भारत में लेकर आई है, इससे पहले 2017 की शुरुआत में कंपनी ने बाइक का स्ट्रीट ट्रिपल S वेरिएंट लॉन्च किया था.

ट्रायम्फ ने इन दोनों बाइक्स में समान इंजन और चेसिस दिया है, लेकिन RS वेरिएंट एस से ज्यादा पावरफुल है. नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS में लगा इंजन 11,700 आरपीएम पर 121 बीएचपी पावर और 10,800 आरपीएम पर 77 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. स्ट्रीट ट्रिपल RS में लगा इंजन 11,700 आरपीएम पर 121 बीएचपी पावर जनरेट करता है. देखें – ट्रायम्फ बॉबर बेस्ड क्रूज़र की तस्वीरें और डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS में कंपनी ने ब्रैंम्बो ब्रेक्स और 41 एमएम शोवा का बड़े पिस्टन वाला फ्रंट फोर्क और रियर में ओहलिन मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. इसके अलावा स्ट्रीट ट्रिपल RS में 5-इंच फुल कलर टीएफटी स्क्रीन दिया गया है जो इंस्ट्रुमेंट कन्सोल का काम करता है. स्ट्रीट ट्रिपल S से RS वेरिएंट में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने RS वेरिएंट में 5 राइडिंग मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और इंडिविजुअल दिए हैं. जानें – ट्रायंफ टाइगर एक्सप्लोरर XCx से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

ट्रायम्फ ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जो मैट सिल्वर आइस और स्टैंडर्ड ब्लैक हैं. बाइक में पिलियन सीट के लिए बॉडी के कलर के कोल दिए गए हैं. ट्रायम्फ ने स्ट्रीट ट्रिपल RS के साथ कई तरह की कस्टम एक्सेसरीज भी उपलब्ध करा रही है. भारत में नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS बाइक का मुकाबला डुकाटी मॉन्स्टर 821 और कावासाकी ज़ैड900 जैसी बाइक्स से होगा जो नैकेड मिडिलवेट सैगमेंट की हैं.

Most Popular

To Top