बजाज

बजाज ने लॉन्च की नई बाइक डिस्कवर 125

2017 Bajaj Discover 125 Red

2017 बजाज डिस्कवर 125 के ड्रम बेक वैरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 50,559 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 52,559 रुपये है.

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज अपनी डिस्कवर रेंज की बाइक्स पर रिसर्च करती रहती है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए कंपनी ने बीएस-4 इंजन के साथ नई 2017 बजाज डिस्कवर 125 बाइक को पेश किया है। खास बात यह है ​कि कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

ड्रम बेक वैरिएंट वाली बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 50, 559 रुपये रखी गई जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 52, 559 रुपये रखी गई है यानि दो मॉडल्स की कीमत में 2000 रुपये का अंतर है। कंपनी ने 2017 बजाज डिस्कवर 125 को चार कलर ऑप्शन (आबनूस ब्लैक, गहरे ब्लू ग्राफिक्स आबनूस ब्लैक, इलेक्ट्रॉन ब्लू और लौ लाल ) के साथ मार्केट में उतारा है। रंगों की बात करें इसके इस डिजाइन पर यह रंग बहुत खिलने वाले हैं। बजाज ने नई डिस्कवर 125 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए है जो इसे बाकी बाइक से खास बना रहे हैं।

पढ़े – बजाज डोमिनार 400: ये बाइक खरीदने से पहले जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातें

2017 बजाज डिस्कवर 125

2 017 बजाज डिस्कवर 125 के आगे की डिजाइन की बात नई बजाज डिस्कवर 125 के इंजन और पॉवर की बात की जाए तो इसमें 124.6सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड बीएस-आईवी इंजन लगा है जो कि 11बीएचपी पर 10.8 टोक को प्रोड्यूज करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक को 130 एमएम के ड्रम ब्रेक से हैंडल किया जा सकता है जबकि डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट को 200एमएम के डिस्क ब्रेक से हैंडल किया जा सकता है। पढ़े – नया बजाज चेतक 2017 में होगा लॉन्च, तस्वीरें हुई लीक

बाइक के आगे के लुक की बात करें तो यह पुरानी बाइक से कुछ मिलता-जुलता नजर आ रहा है। लेकिन इसके हेडलैंप में कुछ बदलाव किए हैं। नई बाइक में 35 वॉट का डीसी हेडलैंप लगाया है और पीछे का टायर बड़ा किया है। 2017 बजाज डिस्कवर 125 का वजन 120.5 किलोग्राम है और इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस बाइक का माइलेज 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Most Popular

To Top