कार न्यूज़

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 9.99 से शुरू

New 2017 Nissan Terrano

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत 9.99 लाख से 14.2 लाख रुपये है।

जापानी कार मेकर कंपनी निसान अपनी दमदार एसयूवी टेरानो के नए फेसलिफ्ट अवतार के कारण पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में थी। इसलिए आज कंपनी ने अपनी नई निसान टेरानो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। टेरानेा की कीमत 9.99 लाख से 14.2 लाख रुपये है। पुराने मॉडल की अपेक्षा 2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट की कीमत में थोड़ी वृद्धि की गई है।

कुछ समय पहले कंपनी ने दावा किया था कि टैरानो एसयूवी को कई बाहरी बदलावों और कुछ नई सुविधाओं के साथ पेश करेगी है। इसलिए कंपनी ने अपना यह वादा निभाते हुए कार में लगभग 22 छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसके फीचर्स के लिए एक नया अपडेट होगा। इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किया गया है और इसे अबतक का सबसे अच्छा मॉडल बताया जा रहा। आइए जानते हैं कि इस कार में क्या नए स्पेशल फीचर्स होंगे। पढ़े – निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स 2018 अंत तक होगी लांच

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट फीचर्स

इस कार में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा हुआ मिलेगा, जिसमें नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। वहीं सिस्टम में स्पीड लिमिट अलर्ट, लो फ्यूल वार्निंग के साथ नियरेस्ट फ्यूल स्टेशन सर्च फीचर भी होगा सेफ्टी के मद्देनजर कार में एबीएस (Anti-lock Braking System) और ईबीडी (Electronic Brakeforce Distribution) के साथ-साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स भी होंगे और ESP भी होगा। पढ़े – जेनेवा मोटर शो में दिखी निसान माइक्रा 2018 की झलक

New 2017 Nissan Terrano interior

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट इंजन

निसान टेरानो फेसलिफ्ट दोनों डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा और पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन। इनमें से एक 84 hp और 200 Nm का टॉर्क देगा और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन से जुड़ा होगा। वहीं दूसरा वर्जन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन से जुड़ा होगा जो 108 hp और 2438 Nm का टॉर्क देगा। अगर 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 103 hp और 145 Nm का टॉर्क देगा और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन से जुड़ा होगा।

2017 निसान टेरानो फेसलिफ्ट गैलेरी 

Most Popular

To Top