एमजी

2017 MG3 की तस्वीरें सामने आईं, भारत में भी होगी लॉन्च

2017 MG3 India front profile

2017 MG3 हैचबैक में कंपनी दो तरह के इंजन का विकल्प देगी: 1.3 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल.

इस साल की शुरुआत में 2017 MG3 के एक्सटीरियर की तस्वीरें लीक होने के बाद अब MG ने आधिकारिक तौर पर अपने बी सेगमेंट के इस मॉडल का खुलासा किया है. इन तस्वीरों को चीनी वेबसाइट autohome ने जारी किया है. MG3 में डिजाइन के तौर पर बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि इसे बोल्ड लुक दिया जा सके. ये कार MG ZS से प्रभावित है. फ्रंट की बात करें तो इस कार में बड़ा रेडिएटर ग्रिल लगाया गया है.

इसके अलावा एग्रेसिव हेडलैंप्स और दोबारा डिजाइन किए गए लोअल ग्रिल है जिनमें बड़े फॉक्स एयर वेंट्स भी अटैच किए गए हैं. दोनों बंपर को दोबारा डिजाइन किया गया है, इसके अलावा पीछे के बंपर में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. तस्वीरों में देखकर साफ पता चल रहा है कि टेलगेट हैंडल को दूसरी जगह लगाया गया है. इसी तरह टेल लैंप्स में भी मामूली बदलाव किया गया है ताकि विजिबिलिटी को बढ़ाया जा सके. पढ़े – भारत में इन गाड़ियों के साथ् दस्तक देगी MG मोटर्स

MG3 फोटो गैलरी 

2017 MG3 4055 mm लंबा, 1729 mm चौड़ा और 1521 mm उंचा है. फेसलिफ्ट वर्जन पुराने मॉडल की तुलना में 37 mm लंबा, 1 mm चौड़ा और 4 mm उंचा है.

2017 MG3 में कंपनी दो तरह के इंजन का विकल्प देगी: 1.3 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल. 1.3-लीटर वाला इंजन 102 PS की पावर जेनरेट करेगा जबकि 121 Nm का टॉर्क. वहीं 1.5-लीटर का इंजन 117 PS की पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा.

2017 MG3 India front

2017 MG3 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजाइन कंटेंपोररी है. इसके अलावा स्टेयरिंग व्हील से लेकर डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, एयरवेंट्स, टेंपरेचर कंट्रोल और गेयरशिफ्ट लिवर सभी कुछ बिल्कुल नया किया गया है.

इसके साथ ही इस कार में एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें सेटेलाइट नेविगेशन भी है. ये कार 2017 चेंगदु आॅटो शो के दौरान लॉन्च होगी.

Most Popular

To Top