टीवीएस

टीवीएस मोटर ने वेगो और जुपिटर में शामिल किए सिंक ब्रेक सिस्टम

2017 TVS Jupiter Jade Green

टीवीएस वेगो और जुपिटर के सभी वैरिएंट्स सिंक ब्रेक तकनीक से लैस होंगे।

टीवीएस मोटर इन दिनों में वाहनों में इनोवेशन और नई तकनीक को शामिल करने पर काम कर रही है। हाल ही में टीवीएस ने अपने मॉडल वेगो और जुपिटर में सिंक ब्रेक सिस्टम को जोड़ा है। ये खास सिंक ब्रेक सिस्टम टेक्नोलॉजी को टीवीएस ने खास अपने गियरलेस स्कूटर वेगो और जुपिटर के लिए तैयार किया है। दोनों स्कूटर के सभी वैरिएंट्स इस नई तकनीक से लैस होंगे। जानें – 2017 टीवीएस जुपिटर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

ऐसा काम करता है सिंक बे्रक सिस्टम
सिंक ब्रेक सिस्टम टेक्नोलॉजी रिले लीवर पर काम करती है। इसमेंं इनपुट फोर्स एप्लाई किया जाता है जिससे बे्रक लीवर दोनों व्हील्स पर बराबर से डिस्ट्रीब्यूट होता है और उन्हें कंट्रोल करता है। इस प्रोसेस को ‘द मल्टीप्लायर’ कहते हैं। टीवीएस मोटर के मुताबिक राइडर की सेफ्टी का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है। जैसे सिंक ब्रेक सिस्टम टेक्नोलॉजी टायर की लाइफ और ब्रेक लाइनर को भी इंप्रूव करती है।

कंट्रोलेबल और इंफेक्टिव
ये खास सिंक ब्रेक सिस्टम फ्रंट और रियर व्हील्स को जरूरी बे्रकिंग पावर देते हैं। इस सिस्टम के मुताबिक जैसे ही बाइकर रियर बे्रक लीवर खींचता है तो फ्रंट ब्रेक ऑटोमेटिकली लग जाता है। टीवीएस मोटर का दावा है कि ये सिंक ब्रेक सिस्टम काफी कंट्रोलेबल और इफेक्टिव है। पढ़े – TVS अकुला अब होगी TVS अपाचे RR 310S

होन्डा और हीरो मॉडल में अवेलेबल
दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनीज की बात करें तो हीरो और होन्डा पहले ही इससे मिलती-जुलती तकनीक अपने मॉडल में ऑफर कर रहे हैं। होन्डा के मॉडल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और हीरो में इंटीगे्रटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। टीवीएस मोटर के मॉडल्स में ये सिस्टम आने के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने मॉडल्स में ऐसी खास खूबी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं।

Most Popular

To Top