टीवीएस

कॉन्सेप्ट बदला: TVS अकुला अब होगी TVS अपाचे RR 310S

TVSअपाचे RR 310S

TVSअपाचे RR 310S मोटरसाइकिल भारत में जुलाई 2017 को लॉन्च की जाएगी।

आॅटो एक्सपो 2016 में TVS ने 310सीसी की एक मोटरसाइकिल पेश की थी. उस समय इसे कहा था कि ये रेसिंग कॉन्सेप्ट की बाइक है और ट्रैक सेंट्रिक मोटरसाइकिल है. पर ताजा रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल में ऐसे बदलाव किए हैं कि ये अब अर्बन फ्रेंडली मशीन बन गई है. यानी TVS कंपनी का ये बड़ा फैसला है. इसका खुलासा हुआ उस एप्लीकेशन से जो कंपनी ने पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क डिपार्टमेंट में फाइल किया है.

एप्लीकेशन के मुताबिक TVS अकुला 310 का नया नाम होगा TVS अपाचे RR 310S. इस बाइक की पावर की बात करें तो इसमें 313 cc फ्यूल इंजेक्टेड मिल है जो BMW G310R से ली गई है. इसके अलाा सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मिल इंजन है जो 34 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और इससे अधिकतम 28 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है.

TVS Apache RR 310S front profile

TVSअपाचे RR 310S आगे से ग्लोडेन पेंट स्कीम के साथ आपको मिलेगी जिससे इसका लुक स्पोर्टी नजर आएगा. इस मोटरसाइकिल में TVS ने एलईडी हेडलैंप, एबीएस, सभी डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और टेललाइट भी ​एलईडी दिया है. पूरे बाइक को प्रीमियम रबर से शोडिंग भी किए जाने की संभावना है. पढ़े – 2018 में लॉन्च होगी हीरो एक्सट्रीम 200S

TVS अपाचे RR 310S भारत में जुलाई 2017 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी कंपनी के होसुर प्लांट में होगी.

Most Popular

To Top