टीवीएस

ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने में टीवीएस मोटर ने होंडा को पीछे छोड़ा

टीवीएस अपाचे RTR 200 4V

2016 से तुलना करें तो टीवीएस ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है साथ ही इस कंपनी के पॉइंट्स में भी इजाफा हुआ है।

जेडी पावर 2017 इंडिया के टू व्हीलर कस्टमर सैटिस्फैक्शन इंडेक्स में टीवीएस मोटर कंपनी ने होंडा को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में टीवीएस फर्स्ट पोजिशन पर और होंडा दूसरे नंबर पर है। इस रिपोर्ट में टीवीएस ने 1000 में से 782 और होंडा ने 749 पॉइंट्स स्कोर किये हैं। ये इंडेक्स व्हीकल को लेकर कस्टमर के फीडबैक के आधार पर तैयार की जाती है। खास बात है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एवरेज कस्टमर सैटिस्फैक्शन रेटिंग पॉइंट 746 को माना जाता है।

यामाहा चौथी पोजीशन पर
टू व्हीलर कस्टमर सैटिस्फैक्शन इंडेक्स में टीवीएस मोटर और होंडा के बाद तीसरा स्थान हीरो मोटोकॉर्प का जिसने 742 मार्क स्कोर किये है जो पिछले साल 6 पोजीशन पर था। वहीं इस साल यामाहा चौथी पोजीशन पर है जिसने 736 पॉइंट स्कोर किये हैं। पढ़े – कॉन्सेप्ट बदला: TVS अकुला अब होगी TVS अपाचे RR 310S

टीवीएस की टॉप पोजीशन बरकरार
2016 से तुलना करें तो टीवीएस ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है साथ ही इस कंपनी के पॉइंट्स में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल टीवीएस को 773 मार्क मिले थे वहीं इस साल 782 मार्क मिले हैं।

रॉयल एनफील्ड और सुजुकी की रैंकिंग गिरी
2016 में सुजुकी ने 764 और रॉयल एनफील्ड ने 758 मार्क स्कोर किये थे और लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। वहीं इस साल दोनों की रैंकिंग में कमी आयी है। 2017 की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड 735 पॉइंट के साथ पांचवे पायदान पर और सुजुकी को 732 पॉइंट मिले हैं। इस लिस्ट में सबसे नीचे बजाज और महिंद्रा हैं। बजाज को 730 और महिंद्रा को 715 पॉइंट मिले हैं। पढ़े – 2018 में लॉन्च होगी हीरो एक्सट्रीम 200S

Most Popular

To Top