बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल में 60 हजार यूनिट बेचीं

2017 Royal Enfield Classic 350 Redditch Green

कंपनी सेल की ग्रोथ का बड़ा कारण रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है।

रॉयल एनफील्ड ने वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सिर्फ अप्रैल 2017 में 60 हजार वहां बेचे हैं। एक माह में कंपनी ने ये रेकॉर्ड बनाकर ऑटोमोबाइल कंपनीज को चौकाया है। अगर इस रिकॉर्ड की तुलना पिछले साल अप्रैल से की जाए तो ये 25 प्रतिशत ज्यादा सेल इस साल रिकॉर्ड की गई गयी है। अप्रैल 2016 में रॉयल एनफील्ड ने 48197 बाइक बेची थी वहीं इस साल अप्रैल में कंपनी ने 60142 यूनिट सेल की हैं।

– सेल में ये ग्रोथ का बड़ा कारण रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। 2017 की कुल सेल में 68 परसेंट सेल इस मॉडल की रही है। अप्रैल 2016 से अप्रैल 2017 के बीच इस मॉडल की 416693 यूनिट बिकी हैं।

– कंपनी की ग्रोथ की बात करें तो इसका एक्सपोर्ट ग्राफ 36 परसेंट तक बढ़ा है। कंपनी ने 1578 बाइक अप्रैल 2017 में अब्रॉड भेजी हैं। जिसमें यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिका शामिल है। कंपनी अपनी सेकंड डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन सब्सिडरी यूनिट ब्राज़ील में खोलने जा रही है। इससे पहले ये 2015 में नॉर्थ अमेरिका में खोली गई थी। जाने – 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 बीएस-4 से जुड़ी सभी बातें 

– रॉयल एनफील्ड सबसे प्रॉफिटेबल ब्रांड है। जिसकी एनुअल कंपाउंड ग्रोथ पिछले 6 साल में 50 परसेंट रही है। फिलहाल कंपनी अभी अपना प्रोडक्शन 2018 के अंत तक 9 लाख तक ले जाना चाहती है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपने मॉडल्स में 750 सीसी पैरेलेल ट्विन इंजन लगाएगी। जो कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा।

Most Popular

To Top