टाटा Punch launch price
ऑटो इंडस्ट्री

दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकी थी ये हैचबेक कारें, टॉप-5 में टाटा Punch ने बनाई जगह

दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में मारुति का दबदबा रहा जहां उसकी 6 कारों ने अपनी जगह बनाई।

इंडियन मार्केट में हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलैरिटी का कोई सानी नहीं है। कॉम्पैक्ट साइज और अफोर्डेबल प्राइसिंग के चलते पहली बार कार खरीदने वाले कस्टमर्स इसी सेगमेंट की कारें खरीदना पसंद करते हैं। वहीं अब मार्केट में उपलब्ध लगभग सभी हैचबैक कारें अच्छा माइलेज रिटर्न भी देने लगी है और सिटी में इन्हें ड्राइव करना भी काफी आसान है। दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में मारुति का दबदबा रहा जहां उसकी 6 कारों ने अपनी जगह बनाई। वहीं टाटा की 3 कारें और हुंडई की केवल एक ही कार शामिल हो पाई है। आगे डालिए नजर टॉप 10 हैचबैक कारों की रैंकिंग में किसे मिला कौनसा स्थान

रैंकिंगमॉडलदिसंबर 2021 सेल्स फिगर
1.मारुति वैगन आर19,729
2.मारुति स्विफ्ट15,661
3.मारुति बलेनो14,458
4.मारुति ऑल्टो11,170
5.टाटा पंच8,008
6.हुंडई ग्रैंड आई10 निओस6,151
7.मारुति सिलेरियो5,656
8.मारुति एस प्रेसो5,150
9.टाटा अल्ट्रोज5,009
10.टाटा टियागो3,675

इस सूची में टॉप 4 कारों में मारुति की ही कारें शामिल है जिनमें नंबर की पोजिशन पर वैगन आर हैचबैक है। ये इस लिस्ट में एकमात्र ऐसी कार भी है जिसकी ईयरली सेल्स ग्रोथ में इजाफा हुआ है। सेल्स के मामले में वैगन आर ने अपनी ही कंपनी की स्विफ्ट,बलेनो और ऑल्टो को पीछे छोड़ा है। वहीं ये फैमिली कार पिछले महीने इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला पैसेंजर व्हीकल भी रहा है। दिसंबर 2021 में वैगन आर को 19,729 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं और इसकी सालाना सेल्स ग्रोथ 11.5 प्रतिशत रही जहां इसे दिसंबर 2020 में 17,684 यूनिट्स आंकड़ा मिला था। 

2021 Maruti Swift Facelift

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विफ्ट कार है जिसकी दिसंबर 2021 में 15,661 यूनिट्स बिकी जबकि दिसंबर 2020 में इस कार की 18,131 यूनिट्स बिकी थी। नंबर 3 के स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो है जिसकी सालाना सेल्स 19.8 प्रतिशत गिरी है। दिसंबर 2020 में बलेनो की 18,030 यूनिट्स बिकी थी मगर पिछले महीने इसे 14,458 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा ही मिला। बता दें कि जल्द ही इस प्रीमियम हैचबैक का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाएगा। 

चौथे स्थान पर मारुति ऑल्टो कार है जिसकी पिछले महीने 11,170 यूनिट्स बिकी और दिसंबर 2020 में इस कार की 18,140 यूनिट्स बिकी थी। ऐसे में इसकी सालाना बिक्री 38.4 प्रतिशत गिरी है। इसी साल मारुति सुजुकी ऑल्टो का न्यू जनरेशन मॉडल बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये कार पहले से ज्यादा बड़ी होगी और लाइटवेट हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार होने से ये पहले से सेफ,हल्की और बेहतर ड्राइवेबिलिटी के साथ पेश की जाएगी। 

दिसंबर 2021 में टाटा पंच को रैंकिंग में पांचवा स्थान मिला है। इस कार की 8 हजार से ज्यादा यूनिट्स मार्केट में बिकी। सेल्स के मामले में अब टाटा पंच मारुति और हुंडई की हैचबैक कारों को कड़ी टक्कर देने लगी है। 

छठे स्थान पर हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है जिसकी सालाना सेल्स 40 प्रतिशत तक गिरी है। दिसंबर 2020 में इस कार की 10,263 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी जबकि पिछले महीने इस कार को महज 6151 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। आश्चर्य की बात ये है कि हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई10 टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुई। पिछले महीने इसकी केवल 3170 यूनिट्स ही मार्केट में बिकी और इसकी सेल्स 60.3 प्रतिशत गिरी है। 

मारुति की सिलेरियो और एस प्रेसो क्रमश: 6 एवं 7वे स्पॉट पर आई है। पिछले महीने दोनों कारों की सालाना सेल्स में क्रमश: 15 और 24.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। मारुति जल्द ही सिलेरियो का सीएनजी मॉडल भी बाजार में उतारेगी जो रेगुलर मॉडल से शानदार माइलेज देने में सक्षम होगी।

नंबर 9 स्पॉट पर टाटा अल्ट्रोज है जिसे दिसंबर 2021 में 5,009 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। वहीं दिसंबर 2020 में इस कार की 6,600 यूनिट्स बिकी थी। आखिरी स्थान पर टाटा की टियागो है जिसकी सालाना सेल्स 39.4 प्रतिशत गिरी और पिछले महीने पूरे भारत में 3675 यूनिट्स बिकी। 

दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकी थी ये हैचबेक कारें, टॉप-5 में टाटा Punch ने बनाई जगह
To Top