Creta Knight Edition Specs
ऑटो इंडस्ट्री

जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट देखिए यहां

जून 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है जून 2022 में इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युुफैक्चरर्स ने कुल 2,43,169 यूनिट्स व्हीकल्स बेचे जिनमें से हैचबैक कारों की अकेले 1,06,528 यूनिट्स बिकी। ये आंकड़ा देखकर इतना तो मालूम चल जाता है कि अब भी भारत में हैचबैक कारों का एक बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है। 

एसयूवी कारों की बात करें तो जून 2022 में इनकी कुल 75,986 यूनिट्स मार्केट में बिकी है जो कार मैन्युफैक्चरर्स को हैचबैक कारों के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट कमाकर देती है। एसयूवी कारों के बाद देश में एमपीवी सेगमेंट की कारों का बोलबाला रहा जिनकी कुल 32,997 यूनिट्स मार्केट में बिकी। 

2022 Maruti WagonR Price

भले ही सेडान कारों की पॉपुलैरिटी में कमी आ रही हो मगर स्कोडा स्लाविया,फोक्सवैगन वर्टस और होंडा सिटी हाइब्रिड जैसी कारों के आ जाने से एकबार फिर इस सेगमेंट में नई जान सी आ गई है। देश में जून 2022 के महीने में सेडान कारों की 17528 यूनिट्स बिकी। वहीं वैन कैटेगरी की 10,130 यूनिट्स बिकी। बता दें कि देश में वैन सेगमेंट में एकमात्र कार मारुति ईको है जो लगभग हर महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाती है।

जून 2022 की टॉप-10 कारों की रैकिंग पर डालिए एक नजर:

रैंकिंगब्रांडमॉडलजून 2022 सेल्सजून 2021 सेल्सईयरली ग्रोथ
1मारुति सुजुकीWagon R19,19019,447-1%
2मारुति सुजुकीSwift16,21317,727-9%
3मारुति सुजुकीBaleno16,10314,70110%
4टाटाNexon14,295803378%
5हुंडईCreta13,790994139%
6मारुति सुजुकीAlto13,7901251310%
7मारुति सुजुकीDzire12,59712,6390%
8मारुति सुजुकीErtiga10,42399205%
9टाटाPunch10,414
10हुंडईVenue10,3214865112%

टॉप-10 कारों की इस लिस्ट में मारुति के 6 मॉडल्स ने अपनी जगह बनाई है। वहीं हुंडई के दो और टाटा के भी दो मॉडल्स इस लिस्ट में शामिल है। 

पिछले महीने मारुति वैगन आर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही जिसकी कुल 19,190 यूनिट्स मार्केट में बिकी। नंबर 2 और नंबर 3 के स्थान पर स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक है जिनकी क्रमश: 16,213 और 16,103 यूनिट्स बाजार में बिकी है। 

यह भी पढ़ें:जुलाई 2022 कार ऑफर्स: मारुति अपने इन मॉडल्स पर लाई डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक की बचत का दे रही मौका

एसयूवी सेगमेंट से टाटा नेक्सन ने एक बार फिर से हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ नंबर 4 का स्थान लिया है। जून 2022 में टाटा नेक्सन को 14,701 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। 

Tata Nexon Royal Blue Color

नेक्सन के बाद क्रेटा नंबर 5 के स्थान पर रही जो हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। हुंडई क्रेटा को जून 2022 में 13,790 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। इसके बाद अगले तीन पायदान पर मारुति की अल्टो,डिजायर और अर्टिगा रही है जिनमें अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार के तौर पर खुद को स्थापित कर पाई है। मारुति की इन तीनों कारों की क्रमश: 13,790 , 12,597 और 10,423 यूनिट्स मार्केट में बिकी है। 

अल्टो की सालाना ग्रोथ 10 प्रतिशत से बढ़ी है तो वहीं अर्टिगा की सालाना ग्रोथ में 5 प्रतिशत का उछाल आया है। मगर डिजायर सेडान की ईयरली ग्रोथ में 0.3 प्रतिशत की कमी आई है। 

नंबर 9 और नंबर 10 की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए टाटा और हुंडई के दो मॉडल्स के बीच कड़ा मुकाबला रहा। जहां 10,414 यूनिट्स बिक्री के आंकड़ों के साथ टाटा पंच नंबर 9 की पोजिशन पर काबिज हुई तो वहीं हुंडई वेन्यू को  10,321 यूनिट्स बिक्री के साथ नंबर 10 का स्थान मिला। 

जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट देखिए यहां
To Top