Mahindra Scorpio N Vs Tata Safari Specs
ऑटो इंडस्ट्री

कार सेल्स जून 2022: हुंडई फिर बनी no. 2 कंपनी, टाटा की सेल्स में लगातार उछाल

जून 2022 की कार सेल्स रिेपोर्ट सामने आ चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी देश की नंबर-1 कारमेकर मारुति सुजुकी पहले स्थान पर रही है। कंपनी को जून 2022 में 1,22,685 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि जून 2021 में कंपनी को 1,24,280 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। इस तरह से मारुति की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बार टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए हुंडई मोटर्स नंबर 2 कारमेकर की पोजिशन पर फिर काबिज हुई है। हुंडई को जून 2022 में 49,001 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जबकि पिछले साल कंपनी को 40,496 यूनिट्स के ​आंकड़े मिले थे। कंपनी की सालाना सेल्स ग्रोथ में 21 प्रतिशत का उछाल आया है। 

टाटा मोटर्स की सेल्स ग्रोथ में इजाफे का दौर जारी है। कंपनी को जून 2022 में 45,200 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जबकि जून 2021 में कंपनी को महज 24,111 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले और कंपनी की सालाना ग्रोथ में 87.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। टॉप 10 कार मैन्युफैक्चरर्स की सूची में महिंद्रा एंड महिंद्रा को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले महीने कंपनी को 26,880 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि पिछले साल कंपनी को 16,636 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। इस तरह से कंपनी को 58.9 प्रतिशत का सालाना उछाल मिला है। 

Safari Black Treatment

इस सूची में पांचवे स्थान पर काबिज किआ इंडिया को पिछले महीने 24,024 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। पिछले साल कंपनी को 15,015 यूनिट्स सेल्स फिगर मिले थे और इस तरह से किआ की सालाना बिक्री में 60 प्रतिशत का उछाल आया है। 

नंबर 6 पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स को 16,512 यूनिट्स ​बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जबकि पिछले साल कंपनी को 8,798 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे। कंपनी ने हाल ही में अपनी अर्बन क्रुजर हाइराइडर एसयूवी से पर्दा उठाया है जिसकी लॉन्चिंग के बाद कंपनी को और ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिलने की उम्मीद है। 

Toyota Fortuner GR Sport Price

रेनो इंडिया के सेल्स आंकड़ों की बात करें तो इस कंपनी को ​जून 2022 में 9317 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। जून 2021 में रेनो की कुल 6100 यूनिट्स कारें बाजार में बिकी थी। कंपनी को 52.7 प्रतिशत सेल्स में इजाफा मिला है। 

आंठवे पायदान पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड जिसकी बहुत समय बाद कारों की सेल्स में इजाफा हुआ है। कंपनी ने जून 2022 में 7384 यूनिट्स कारें बेची जबकि पिछले साल जून के महीने में कंपनी ने 4767 यूनिट्स कारें ही बेची थी। कंपनी की सालाना ग्रोथ में 64.3 प्रतिशत का उछाल आया है। 

6,023 कारें बेचकर स्कोडा इस सूची में नवे स्थान पर आई है। कंपनी की सालाना ग्रोथ में 720.6 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है जहां जून 2021 में केवल कंपनी 734 यूनिट्स कारें ही बेच पाई थी। 

10वे स्थान पर काबिज एमजी मोटर्स को जून 2022 में 4503 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला। कंपनी की सालाना सेल्स में 51.4 प्रतिशत का उछाल आया है। जून 2021 में एमजी ने भारत में 3558 यूनिट्स कारें बेची थी। 

टॉप 10 कार मैन्युफैक्चरर्स की सूची से इसबार निसान बाहर हो गई है जो नंबर 11 के स्थान पर है। कंपनी ने पिछले महीने 3515 यूनिट्स व्हीकल्स बेचे और सालाना ग्रोथ भी हासिल की। 

नंबर 12 के स्थान पर फोक्सवैगन है जिसकी पिछले महीने 3315 यूनिट्स कारें बिकी। जून 2021 में कंपनी को 1633 यूनिट्स कारें बेची थी और इस साल कंपनी की ईयरली सेल्स ग्रोथ में 103 प्रतिशत का उछाल आया है। फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स और सिट्रोएन क्रमश: 14वे और 15वे स्थान पर है जिन्हें पिछले महीने क्रमश: 1963 यूनिट्स और 77 यूनिट्स व्हीकल्स बिके। 

कार सेल्स जून 2022: हुंडई फिर बनी no. 2 कंपनी, टाटा की सेल्स में लगातार उछाल
To Top