कार न्यूज़

टाटा टिगॉर स्पोर्ट ऑटो एक्सपो 2018 में होगी पेश, जानें खासियत

Tata Tigor Sport Rendering (1)

टाटा टिगॉर स्पोर्ट में एक 108bhp, 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल टाटा नेक्सन एसयूवी में भी किया जाता है.

टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक नया टीज़र जारी किया है जिसमें कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस होने वाले अपने नए प्रोडक्ट्स की एक झलक दिखाई है. कंपनी इस दिल्ली ऑटो एक्सपो में X451 प्रीमियम हैचबैक और H5 प्रीमियम एसयूवी को भी शोकेस करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगॉर के स्पोर्टी वर्जन पर भी काम कर रही है. कंपनी टाटा टिगॉर स्पोर्ट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. पढ़ें – टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक 2018 ऑटो एक्सपो में करेगी डेब्यू, जानें खासियत

टाटा टिगॉर स्पोर्ट में इंटिग्रेटेड स्पवॉयलर, लोअर ग्राउंड क्लियरेंस, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, नया एलॉय व्हील, साइड स्कर्ट, रेड ब्रेक कैलिपर्स और नया मैट फिनिश ग्रिल लगाया जाएगा. टाटा टिगॉर स्पोर्ट को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा और बताया जा रहा है कि इस कार को 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इस कार का मुकाबला होंडा अमेज़ और फोर्ड एस्पायर स्पोर्ट से होगा.

टाटा टिगॉर स्पोर्ट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वहीं इस कार के स्पोर्ट मॉडल की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. पढ़ें – 2018 टाटा नेक्सन एएमटी जल्द देगी दस्तक, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

टाटा टिगॉर स्पोर्ट में एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा. इसे खास तरीके से ट्यून किया जाएगा ताकि ये ज्यादा पावर दे. ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल टाटा नेक्सन एसयूवी में भी किया जाता है. ये इंजन 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है. फिलहाल, टाटा टिगॉर में लगा पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर देता है.

इस कार में एबीएस, ईबीडी और डुअल फ्रंट एयरबैग को स्टैंडर्ड मॉडल में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा कार में रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट वार्निग और इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी होंगे.

Most Popular

To Top