ऑडी

2018 ऑडी क्यू5 ने रखा भारत में कदम, कीमत 53.25 लाख रुपये से शुरू

2018 ऑडी क्यू5 का भारत में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, वॉल्वो एक्ससी60 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा.

मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में न्यू-जेनेरेशन ऑडी क्यू5 को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53.25 लाख रुपये रखी गई है. इस एसयूवी की पहली झलक 2017 पेरिस मोटर शो में देखने को मिली थी. 2018 ऑडी क्यू5 का भारत में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, वॉल्वो एक्ससी60 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा.

2018 ऑडी क्यू5 को हल्के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस एसयूवी में सिंगल फ्रेम क्रोम ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, हेड अप डिस्प्ले, MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिस्प्ले यूनिट, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीडिक्टिव एफिशिएंसी असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – ऑडी ने लॉन्च की नई A5, कीमत 54.02 लाख रुपये से शुरू

ऑडी के भारतीय प्रोडक्ट लाइन अप में इस एसयूवी को Q3 और Q7 के बीच रखा जाएगा. ये एसयूवी दो ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 53.25 लाख रुपये और 57.60 लाख रुपये रखी गई है.

2018 ऑडी क्यू5 के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर TDI डीज़ल इंजन लगा है. ये इंजन 190 बीएचपी का पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.9 सेकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इस एसयूवी में Quattro ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट फीचर की सुविधा भी दी गई है. पढ़ें – आॅडी अगले साल लॉन्च करेगी नई Q2 मिनी एसयूवी

इसमें हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, MMI इंफोटेनमेंट सिसट्म, 3D साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल, स्पीड लिमिटर फंक्शन, 3-ज़ोन डीलक्स ऑटोमेटिक एयर कंडिशनर, प्रीडिक्टिव एफिशिएंसी असिस्ट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये एक 5-सीटर एसयूवी है और इसमें 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट और बड़ा 8.3 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाया गया है

Most Popular

To Top