2021 Tata Tigor Electric
कार न्यूज़

टाटा Tigor Electric हुई भारत में लॉन्च, 11.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

अब ये इलेक्ट्रिक कार एक्स प्रेस-टी और टाटा Tigor Electric के रूप में कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध रहेगी लेकिन दोनों के स्पेसिफिकेशन में काफी फर्क है। 

टाटा मोटर्स से आखिरकार अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार टिगॉर ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कार तीन वेरिएंट्स  XE, XM और XZ+ वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी जिनकी प्राइस क्रमश:11,99,000,12,49,000 और 12,99000 रुपये रखी गई है। नई टिगोर ईवी में दो तरह के कलर्स: Teal Blue colour और Daytona Grey की चॉइस दी गई है। टाटा टिगॉर कंपनी का ही दूसरा प्रोडक्ट है जो जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस है।अब ये इलेक्ट्रिक कार एक्स प्रेस-टी और टिगोर ईवी के रूप में कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध रहेगी लेकिन दोनों के स्पेसिफिकेशन में काफी फर्क है।  इस कार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स सबसे पहले डालते हैं उसपर एक नजर:

वेरिएंट प्राइस
टाटा Tigor EV XE11.99 लाख रुपये
टाटा Tigor EV XM12.49  लाख रुपये
टाटा Tigor EV XZ+12.99  लाख रुपये
टाटा Tigor Electric price

टाटा Tigor Electric XE

  • क्रिस्टल इंस्पायर्ड एलईडी टेललैंप्स
  • डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर
  • एबीएस के साथ ईबीडी और सीएसडी 
  • फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल टिल्ट एडजस्टबेल स्टीयरिंग व्हील
  • फ्रंट पावर विंडो

टाटा Tigor Electric XM

  • फुल व्हील कवर 
  • थिएटर डिमिंग के साथ इंटीरियर लैंप्स
  • न्यू जनरेशन हार्मन इंफोटेनमेंट
  • प्रीमियम हार्मन साउंड 4 ​स्पीकर
  • ऑटोमैटिक लॉक्स के साथ स्पीड डिपेंडेंट
  • डे एंड नाइट आईआरवीएम
  • ऑल पावर विंडोज़
  • मैनुअल सेंट्रल लॉक 

टाटा Tigor EV XZ+

  • हायपर स्टाइल व्हील्स
  • स्ट्राइकिंग प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • सिग्नेचर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स
  • पियानो ब्लैक शार्क फिन एंटीना
  • प्रीमियम रूफ लाइनर
  • प्रीमियम हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 
  • 4 स्पीकर के साथ 4 ट्वीटर्स
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डिफॉगर
  • पुश बटन स्टार्ट
  • फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट 
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • इलेक्ट्रिक बूट अनलॉकिन्ग
  • ऑटो फोल्ड ओआरवीएम
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट 

टाटा Tigor EV पावरट्रेन 

टाटा Tigor Electric range

2021 टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक मॉडल में 55 केडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक मोटर और 26 केडब्ल्यू का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी का कहना है कि इसे 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 5.9 सेकंड्स का समय लगेगा। नई टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज रेंज 306 किलोमीटर बताई गई है। ऐसे में ये अब तक की सबसे अफोर्डेबल हाई रेंज इलेक्ट्रिक कार साबित होगी। और पढ़ें – टाटा Punch के एक्सटीरियर प्रोफाइल से उठा पर्दा

नई टिगॉर ईवी को फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज एक घंटे का समय लगेगा। वहीं होम चार्जर से ये कार 8.5 घंटे में पूूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। इसकी बैट्री को आईपी67 रेटिंग मिल चुकी है। इसकी बैट्री और मोटर पर कंपनी 1,60,000 किलोमीटर या 8 साल की वॉरन्टी भी देगी। इसमें दी गई जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी में रीजनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी मौजूद है। जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी के रहते ये कार कमर्शियल कस्टमर्स के लिए उपलब्ध एक्स प्रेस टी से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा रेंज देने वाली कार साबित होगी। बता दें​ कि एक्सप्रेस टी की सिंगल चार्ज रेंज 213 किलोमीटर है। 

टाटा Tigor Electric हुई भारत में लॉन्च, 11.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top