टाटा Punch design
ऑटो इंडस्ट्री

Tata, Citroen, Jeep, Maruti जैसे ब्रांड्स भारत में उतारेंगे ये छोटी SUV कारें

इन कारों में टाटा की पंच और हुंडई की कैस्पर एसयूवी एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के रूप में सामने आएंगी जो देश की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी कारें साबित हो सकती हैं। 

अपने स्टाइलिश लुक्स और ज्यादा केबिन स्पेस के कारण भारत में सब 4 मीटर एसयूवी कारें काफी पॉपुलर है। वहीं इस सेगमेंट में अभी कस्टमर्स के सामने सबसे ज्यादा ऑप्शंस भी मौजूद हैं। आने वाले समय में इस सेगमेंट टाटा,जीप और मारुति जैसे ब्रांड्स भी नई नई कारें उतारेंगे। यदि आपको भी छोटी एसयूवी कारें काफी पसंद हैं तो इस आर्टिकल में आपको अपकमिंग सब काम्पैक्ट कारों की पूरी लिस्ट ​डीटेल के साथ मिलेगी तो डालिए इनपर एक नजर:

1.टाटा PUNCH

Tata Punch Front Design

टाटा मोटर्स की ओर से सितंबर अक्टूबर के दौरान आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच को लॉन्च किया जाएगा। एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस माइक्रो एसयूवी को अल्फा मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर ऑल्ट्रोज हैचबैैक भी तैयार हुई है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 और अपकमिंग हुंडई कैस्पर से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर ये कार निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। नई टाटा पंच की प्राइस 5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये  (एक्सशोरूम) के बीच रखी जा सकती है। 

IMPACT DESIGN 2.0 पर बेस्ड नई पंच लगभग अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही नजर आएगी। इस साइज भी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा होगा जो 3,840 मिलीमीटर लंबी, 1,822 मिलीमीटर चौड़ी और 1,635 उंची कार होगी। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2450 मिलीमीटर होगा। नई पंच माइक्रो एसयूवी में दो तरह के पेट्रोल इंजन: 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वहीं इसमें कंपनी ऑल्ट्रोज आईटर्बो वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस भी दे सकती है। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे। वहीं इसमें अलग अलग तरह के ड्राइव मोड्स भी दिए जा सकते हैं। 

2.हुंडई CASPER

हुंडई Casper AX1 Rendered design

सितंबर 2021 में हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार कैस्पर से पर्दा उठाया जाएगा। सबसे पहले ये कार साउथ कोरिया में लॉन्च की जाएगी जिसके बाद 2022 की शुरूआत तक इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई कैस्पर हुंडई के K1 small car platform पर बेस्ड होगी जिसपर कंपनी सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निओस को भी तैयार कर चुकी है। नई हुंडई कैस्पर 3595 मिलीमीटर लंबी, 1595 मिलीमीटर चौड़ी और 1575 मिलीमीटर उंची कार होगी। ये सेंट्रो हैचबैक से भी छोटी कार साबित होगी। साउथ कोरियन मॉडल में कंपनी 76 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाले  1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और  100 बीएचपी की पावर देने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दे सकती है। वहीं इसके इंडियन मॉडल में 69 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाले 1.1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 82 बीएचपी की पावर वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जा सकती है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार के टॉप मॉडल में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

3.सिट्रोएन C3

Citroen C3 Scale Model

16 सितंबर 2021 को सिट्रोएन सी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठाएगी। सिट्रोएन सी3 नाम से आने वाली इस कार का मुकाबला किआ सोनेट और हुंडई वेन्यु से होगा। भारत में इसे 2022 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है। ये कंपनी के नए CMP (Common Modular Platform) प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाला पहला प्रोडक्ट भी होगा। 

नई सी3 का प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरू किया जाएगा। इस नई माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130 बीएचपी की पावर और जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं बाद में इसमें डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलने लगेगी। सिट्रोएन सीसी21 भारत की पहली फ्लेक्सी फ्यूल इंजन वाली कार हो सकती है जिसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 27 प्रतिशत इथेनॉल ब्लैंडिंग वाले फ्यूल के साथ ड्राइव किया जा सकेगा। 

4.नेक्सट जनरेशन VITARA BREZZA

2022 Maruti Vitara Brezza

मारुति की ओर से विटारा ब्रेजा एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। ये नई कार हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म के एडवांस्ड वर्जन पर बेस्ड होगी जिससे इसमें मॉर्डन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार विटारा ब्रेजा 2022 मॉडल में फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक – इंटरनेट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  नई विटारा ब्रेजा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के15बी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस बार ये इंजन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा। इसबार 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के बजाए नई ब्रेजा में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

5.मारुति सुजुकी JIMNY

Maruti Jimny 5-door rendered

मारुति सुजुकी की ओर से जिम्नी ऑफ रोडर के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। नई जिम्नी अपने मौजूदा मॉडल का ही 5 डोर वर्जन होगी। इसमें 5 पैसेंजर बैठ सकेंगे रियर फॉरवर्ड फेसिंग सीटें दी जाएंगी।  3 डोर जिम्नी के मुकाबले 5 डोर जिम्नी की लंबाई 300मिलीमीटर ज्यादा होगी और इसका व्हीलबेस भी 300 मिलीमीटर ही ज्यादा लंबा होगा। नई 5 डोर जिम्नी की लंबाई 3,850 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,645 मिलीमीटर और उंचाई 1,730 मिलीमीटर होगी। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2550 मिलीमीटर होगा और इसमें 210 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसका वजन 1190 किलोग्राम होगा जो 3 डोर सिएरा से 100 किलो ज्यादा भारी कार होगी। 

नई सुजुकी जिम्नी लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 100 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

6.जीप एसयूवी

Jeep Compact SUV Rendered

जीप ये बात कंफर्म कर चुकी है कि वो एक सब 4 मीटर एसयूवी कार तैयार कर रही है जिसे कंपनी के लाइनअप में रेनेगेड के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ये नया मॉडल कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जिसपर सिट्रोएन सी3 भी तैयार की जा रही है। ना केवल प्लेटफॉर्म बल्कि अपकमिंग जीप एसयूवी में इंजन ऑप्शंस और दूसरे मैकेनिकल पार्ट भी सी3 से लिए जाएंगे। इस जीप एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 130 बीएचपी के करीब होगा। 

7.स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

Skoda Vision X Concept SUV

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोक्सवैगन ग्रूप सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में उतरने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा के बैनर तले उतारी जाएगी। इस कार को फोक्सवैगन ग्रूप के  MQB AO IN  प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर कुशाक और टाइगन भी तैयार हो चुकी है। इसे फिलहाल Project 2.5 नाम दिया गया है और ये कार 2023 की दूसरी छमाही तक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। इस नई स्कोडा कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

8.एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी

MG New electric car

एक रिपोर्ट के अनुसार एमजी इंडियन मार्केट के लिए एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार तैयार करेगी। इसे जल्द लॉन्च होने वाली एस्टर एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा जहां इसका मुकाबला टाटा नेक्सन,किआ सोनेट,हुंडई वेन्यु जैसी कारों से होगा। एमजी एक नया प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रही है जिसपर कंपनी के फ्यूचर प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर अलग अलग तरह के बॉडी स्टाइल वाली कारें तैयार की जा सकेंगी। रिपोर्ट के अनुसार एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

Tata, Citroen, Jeep, Maruti जैसे ब्रांड्स भारत में उतारेंगे ये छोटी SUV कारें
To Top