कार न्यूज़

टियागो के बाद अब टाटा नेक्सॉन भी हाई डिमांड में

Tata Nexon Compact SUV side front

टाटा नेक्सॉन की कीमत 5.85 लाख रुपये से 9.44 लाख रुपये के बीच एक्स शोरुम के हिसाब से रखी गई है.

टाटा नेक्सॉन ने अपनी कीमत से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को जबरदस्त हिला कर रख दिया है. नेक्सॉन की यूनीक स्टाइलिंग, हाई एंड केबिन और उच्च क्षमता वाली इंजन के कारण ये कार अब इंडियन आॅटो मार्केट में जबरदस्त पसंद बनती जा रही है. इस बात का प्रमाण इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टाटा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 6 से 8 हफ्ते (2 महीने तक)की वेटिंग चल रही है.

टाटा मोटर्स का उद्देश्य लॉन्चिंग के पहले महीने के अंदर ही नेक्सॉन की 10 हजार से ज्यादा बुकिंग प्राप्त करना है. टाटा की टियागो के बाद नेक्सॉन वो कार है जिससे कंपनी को बेहद अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद है. एसयूवी की डिमांग बढ़ने के साथ टाटा ने नेक्सॉन के जरिए नए खरीदार और ऐसे लोगों को टारगेट किया है जो चलाने में आसान और बजट में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश कर रहे हैं. पढ़े – टाटा मोटर्स सरकारी अधिकारियों के लिए तैयार करेगी टिगोर इलेक्ट्रिक कार

फोटो गैलरी 

टाटा नेक्सॉन की कीमत 5.85 लाख रुपये से 9.44 लाख रुपये के बीच एक्स शोरुम के हिसाब से रखी गई है. टाटा की यह कार 10 अलग अलग वैरिएंट में मिल रही है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों हैं.इंजन की बात करें तो टाटा नेक्सॉन में 1.2 लीटर Revotron 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और डीजल वैरियंट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन है. नेक्सॉन का पेट्रोल इंजन 108bhp के साथ 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल यूनिट 108bhp का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. पढ़े – टाटा की नई मिड-साइज्ड सेडान देगी हुंडई वरना और होंडा सिटी को टक्कर

फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सॉन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेंटजॉब हैं. इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर नेक्सॉन में आपको आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स मिल रहा है.

वीडियो रिव्यु 

Source

Most Popular

To Top