बाइक न्यूज़

भारत में सुज़ुकी ने लॉन्च की 150 cc क्रूज़र बाइक इंट्रूडर, कीमत 98,340 रुपये

Suzuki Intruder specifications

सुजुकी ने Intruder 150 का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइस 94,800 रुपए निर्धारित किया है।

जापान की ऑटो कंपनी सुजुकी के भारत में मोटरसाइकिल डिविजन सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया ने आज अपनी नई क्रूजर बाइक इंट्रूड 150 को लॉन्च किया है। यह बाइक बजाज एवेंजर 150 को टक्कर दे सकती है। इंट्रूडर 150 को सुजुकी के पिछले मॉडल जिक्सर 150 का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है क्योंकि इसके इंजन की क्षमता भी लगभग वैसी ही है जैसी Gixxer के इंजन की है।

अब ग्राहक इस बाइक को पसंद करेंगे या नहीं ये बाद की बात है, लेकिन सुज़ुकी का कहना है कि भारत में 150 cc सैगमेंट की क्रूज़र बाइक्स काफी डिमांड में हैं। ऐसे में कंपनी ने इस बाइक के साथ बाजार में मुकाबला और बढ़ा दिया है। सुजुकी ने Intruder 150 का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइस 94,800 रुपए निर्धारित किया है। जानें – 2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

इंट्रूडर 150 का वजन Gixxer 150 के वजन से करीब 8 किलोग्राम अधिक है, इसमें Gixxer के मुकाबले ज्यादा बड़ा एयरबॉक्स और ज्यादा बेहतर डिजायन किया हुआ एक्जॉस्ट सिस्टम है। ऐसा माना जा रहा है कि Intruder 150 का मुकाबले Bajaj Avenger 150 से हो सकता है, Bajaj Avenger 150 का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइज 87,738 रुपए है। इस सेग्मेंट में अभी तक Bajaj Avenger सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। पढ़े – 2017 सुजुकी लेट्स | सुजुकी एक्सेस 125

इंजन की बात करें तो नई सुज़ुकी इंट्रूडर में 155 cc का सिंगल-सिलेंडर कार्बोरेटेड इंजन दिया है और सुज़ुकी की मानें तो यह बिल्कुल नया इंजन है। हालांकि हमने पहले भी बताया कि इस बाइक में कंपनी ने जिक्सर से लिया गया इंजन लगाया है। यह इंजन 8000 rpm पर 14 bhp पावर और 6000 rpm पर 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है। जिक्सर से तुलना करने पर इस इंजन का गियर रेशो अलग है और बाइक में लगे इंटेक्स और एयर बॉक्स भी बड़े आकार के दिए गए हैं। बाइक में लगा एग्ज़्हॉस्ट भी अलग किस्म का है। कई सारे बदलावों के बाइ इस बाइक का वज़न 156 किग्रा हो गया है जो जिक्सर से 8 किग्रा ज्यादा है।

Most Popular

To Top