बाइक न्यूज़

सुजुकी इंट्रूडर150 की कीमत और लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

Suzuki Intruder 150 Cruiser

नई सुजुकी इंट्रूडर150 की कीमत 1 लाख रुपये के आस—पास हो सकती है।

जापानी दोपहिया निर्माता सुज़ुकी, भारतीय बाजार में एक नया क्रूजर मोटरसाइकिल पेश करने के लिए तैयार है, जो कि बजाज एवेंजर से टक्कर लेती नजर आएगी। कम्पनी ने इस बाइक को सुजुकी इंट्रूडर150 नाम दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नई बाइक की कीमत 1 लाख रुपये के आस—पास हो सकती है।

दरअसल हाल ही में नई सुजुकी इंट्रूडर150 की कुछ इमेज लीक हुई हैं और माना जा रहा है कि इस क्रूजर बाइक को भारत में 5 नवंबर से 7 नवंबर, 2017 के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नई बाइक में हमें कई खासियतें देखने को मिल सकती। इन तस्वीरों के माध्यम से पता चल रहा है कि सुजुकी इंट्रूडर150 ने अपने से बड़े मॉडल से कई डिजाइन्स को उधार लिया है। इसका पूरा स्टाइल वर्सटाइल है व ईंधन टैंक डिजाइन और सिग्नेचर हेडलैंप के साथ लॉन्च किया जाएगा। पढ़े – सुजुकी फिर शुरू कर सकती है GSX R400 मॉडल

Suzuki Intruder 150

सुजुकी इंट्रूडर150 में एक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, स्पोर्टी दिखाने के लिए एलईडी टेल लैम्प और ईंधन टैंक है। क्रूजर मोटरसाइकिल भी दोहरे बंदरगाह निकलता है जो कि गिक्सर सीरीज के समान है। सुजुकी इनट्रूडर 150 की मौजूदा 155 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से 14.5 बीएचपी पर 14 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करेगा।  जानें – 2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

बता दें कि इस नई बाइक गिक्सर सीरीज में एक इंजन तैनात किया गया है लेकिन सुजुकी इंट्रूडर150 दिखने में गिक्सर से काफी अलग और बड़ा है। ब्रेकिंग सिस्टम को दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है और मोटरसाइकिल को भी एक एकल चैनल एबीएस को गिक्स एसएफ़ के समान मिल जाता है।

Most Popular

To Top