बाइक न्यूज़

बाइक रेसिंग में जरा सी लापरवाही में गई जान, देखें वीडियो

Superbike Crash High Speed 1

रेस करने वाले में एक सलमान BMW S1000RR चला रहा था जबकि दूसरा असलम यामाहा R1 चला रहा था.

खाली रोड में हाई स्पीड बाइक रेसिंग पर नजर रखने के लिए इस्लामाबाद पुलिस ने ऐसे ही एक रोड पर सीमेंट का रोड ब्लॉक लगाया था. इसी दौरान रेसिंग कर रहे दो यूथ उससे टकरा गए और इस हादसे में दोनों की जान चली गई. रेस करने वाले में एक सलमान BMW S1000RR चला रहा था जबकि दूसरा असलम यामाहा R1 चला रहा था.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वे दोनों उस सीमेंट ब्लॉक से इतनी तेज टकराए थे कि बाइक में फौरन आग लग गई. दोनों टकराने के साथ ही बाइक से दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. पढ़े – ट्रेफिक पुलिस कर रही है हल्ला मचाने वाली रॉयल इनफील्ड को सीज

रेस कर रहे युवाओं के दोस्तों ने कहा, बाइक बहुत तेज नहीं चल रही थी. उन्होंने इस हादसे के लिए पुलिस वालों को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्हें वहां कोई इंडीकेटर या रिफ्लेक्टर लगाना चाहिए था. वीडियो – ब्रेक फेल होने के कारण बस ने तीन लोगों को मार डाला

ऐसा ही हादसा भारत में भी पिछले दिनों हुआ. इसमें हिमांषु बंसल नाम का 24 साल का बिजनेसमैन बाइक रेसिंग में मारा गया. वह अपने दोस्त के साथ सुपरबाइक पर ईस्ट दिल्ली के विवेक विहार में रेस लगा रहा था. इस हादसे की वजह सामने आई कि बंसल ने पेडेस्ट्रियल क्रॉसिंग को नजरअंदाज करते हुए क्रॉस किया. उसने लेन बदलते हुए एक गाड़ी को ओवरटेक किया और तभी ये हादसा हुआ. वह अपनी बाइक बेनेल्ली TNT600i पर सवार होकर दोस्त के साथ रेसिंग कर रहा था. पुलिस रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि हादसे के वक्त बाइक 100 की स्पीड से चल रही थी.

हादसे की तस्वीरें 

Most Popular

To Top