बाइक न्यूज़

ट्रेफिक पुलिस कर रही है हल्ला मचाने वाली रॉयल इनफील्ड को सीज

Royal Enfield Bullet

जिन भी रॉयल इनफील्ड में पुलिस को मॉडिफाई साइलेंसर मिल रहा हैं उसे वह ​हथौड़े से तोड़ रहे हैं.

अक्सर आप सड़क पर चलते हुए तब चौंक जाते हैं जब कोई रॉयल इनफील्ड आपके बगल से निकलती है और उसके साइलेंसर से आने वाली आवाज आपको सुन्न् कर देती है। एक और जहां सरकार और लोग नॉइस पॉल्यूशन से बचने के लिए तरह—तरह के बैन लगा रही हैं, वहीं अब सड़कों पर जरूरत से ज्यादा हल्ला मचाने वाली इन बाइको का भी इलाज होने लगा है।

​तो यदि आप भी रॉयल इनफील्ड के दीवाने हैं और आपने भी अपनी रॉयल इनफील्ड के साइलेंसर को मॉ​डिफाई किया है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि अब लोगों की शिकायत पर पुने, मैसूर, बैंगलूरू और केरला में ट्रेफिक पुलिस वाले हरकत में आ गए हैं। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस वाले सड़कों पर बाइक्स चेक कर रहे हैं और जिन भी लोगों की रॉयल इनफील्ड में उन्हें मॉडिफाई साइलेंसर मिल रहा है उसे वह ​हथौड़े से तोड़ रहे हैं और उनकी बाइक्स को सेक्शन 190 (2) of MVA के तहत सीज भी कर रहे हैं। पढ़े – भयानक हादसे के बाद भी बच गए टाटा टियागो के पैसेंजर्स

तस्वीरें 

बैंगलूरू में स्पेशल स्कॉड आॅफ @AcpSe ट्रेफिक पुलिस ने 11 बाइक्स को खोजा है और उनके मॉडिफाई डिफेक्टिव साइलेंसर को भी हटाया है। इन सभी बाइक्स की तस्वीरें फेसबुक पर खूब चल रही हैं। मॉडिफाई साइलेंसर को तोड़ने के बाद ट्रेफिक पुलिस उन सभी बाइकर्स ने 1000 रुपये का फाइन भी ले रहे हैं जिन्होंने अपने मॉडिफाई साइलेंसर में एक्सट्रा नॉइस एक्सजॉस्ट एड किया है। तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे ट्रेफिक पुलिस स्पॉट पर ही इन बाइकर को सबक सिखा रही है। डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुने ट्रेफिक पुलिस सारंग अवध का पिछले साल वहां पर शोर—शराबे को काफी कम किया है। पढ़े – खतरनाक एक्सीडेट के बाद भी सुरक्षित रहे टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठे लोग

पिछली जुलाई में यह ड्राइव 3 दिन के लिए चलाया गया था। 1 जुलाई को 43 केस रजिस्टर्ड हुए थे और 11,200 रुपये का फाइन भी जमा हुआ था। इसके अलावा 15 जुलाई को 88 केस रजिस्टर्ड हुए थे और 17,700 रुपये का फाइन जमा हुआ था, 16th जुलाई 49 केस रजिस्टर्ड 7,300 फाइन जमा हुआ और कुला मिलाकर 36,200 रुपये जमा हुए

Source

Most Popular

To Top